Khatu Shyam Bhajan: खाटू श्याम के इन भजनों को सुनकर दूर हो जाएंगे जीवन के सारे कष्ट...

 
Khatu Shyam Bhajan: खाटू श्याम के इन भजनों को सुनकर दूर हो जाएंगे जीवन के सारे कष्ट...

Khatu Shyam Bhajan: यदि आप भी बाबा खाटू श्याम के भक्त हैं. और आपको भी धार्मिक भजन सुनना पसंद है. तो आज आप बाबा श्याम के इन 05 चुनिंदा भजनों को अवश्य सुनें.

https://youtu.be/O7oukiM7_IQ

बाबा खाटू श्याम के 05 चुनिंदा भजन

मुझे चढ़ गया श्याम का रंग रंग,
खाटू वाले श्याम का,

मीरा के घनश्याम का,
मैं तो हो गया मस्त मलंग,
मुझें चढ़ गया श्याम का रंग रंग।।

इस रंग पे बजरंगी नाचे,
इस रंग पे नरसी थे नाचे,
इनकी भक्ति देख के,
इनकी भक्ति देख के,
दुनिया रह गई दंग,
मुझें चढ़ गया श्याम का रंग रंग।।

इस रंग पे मीरा थी नाची,
इस रंग पे शबरी थी नाची,
भक्ति करने का दुनिया को,
भक्ति करने का दुनिया को,
दे गए ये तो ढंग,
मुझें चढ़ गया श्याम का रंग रंग।।

WhatsApp Group Join Now

खाटू वाले श्याम धणी,
मने चस्का एक तेरी यारी दा
,
ना ते मने चेतक चाहिए जी,
ना ही चस्का लाल फर्रारी दा।।

मैं सीधा साधा जाट सु बाबा,
तने मिलन ने आया सु,
ना माँगन ता हि आया बाबा,
दर्शन खातिर आया सु,
तू बिन बोले ही देदे है,
सुण राख्या है दिल दारी का,
ना ते मने चेतक चाहिए जी,
ना ही चस्का लाल फर्रारी दा।।

मेरे खेत में तेरी रेत में,
कोई घणा फरक न हो रा से,
मेरा खेत तेरा रेत दोनों बाबा,
हरा भरा ही हो रहा से,
ना कर्जा करना मने कमाना,
इज्जतदारी का,
ना ते मने चेतक चाहिए जी,
ना ही चस्का लाल फर्रारी दा।।

रूठ कर मुझसे प्रभु,
यूँ चले जाओगे तुम,

ये ना सोचा था कभी,
इतना आज़माओगे तुम,
रूठ कर मुझसें प्रभु,
यूँ चले जाओगे तुम।।

आदत तो तुम्हारी,
है दया की ओ दयालु,
तेरी नाराज़ी को,
बोलो कैसे मैं सँभालु,
अपनों बच्चों की खता,
दिल से यूँ लगाओगे तुम,
ये ना सोचा था कभी,
इतना आज़माओगे तुम,
रूठ कर मुझसें प्रभु,
यूँ चले जाओगे तुम।।

ये भी पढ़ें:- Sai Baba Bhajan: गुरुवार के दिन कीजिए इन भजनों का गान, साईं बाबा होंगे प्रसन्न…

कलयुग का ये देव निराला,
श्याम धणी मेरा ये खाटूवाला,

हाथ पसारे जो भी आया,
उसी को माला माल कर दिया।।

नये भगत की पहले सुनता,
ये है लीलाधारी,
बिन मांगे ही झोली भरता,
ऐसा है दातारि,
जिसने भी दर पे शीश झुकाया,
मन चाहा फल उसने पाया,
बनके सुदामा जो भी आया,
उसी को लालो लाल कर दिया।।

अँधा दर पे आँखे पाता,
निर्धन पाए माया,
बांझन को बेटा मिल जाता,
कोढ़ी कंचन काया,
दुखडो से लड़ के जिसने पुकारा,
बन करके आया उसका सहारा,
नंगे पैरों ही दौड़ा आया,
देखों रे क्या कमाल कर दिया।।

खाटू वाले श्याम धणी तेरा,
चर्चा हो गया से,

यो बनिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।

इस धरती से अम्बर तक,
बाबा तेरी चले से,
तेरी मर्ज़ी के बिना,
पत्ता न हल्ले से,
तू ही कस्ती तू ही किनारा,
मेरा हो गया से,
यो बणिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।

हरयाणा से खाटू तक तेरा,
प्रेमी नाचे से,
सुनु में जब जब नाम तेरा,
मन मेरा नाचे से,
घर घर मे इब बाबा तेरा,
डंका बजजे से,
यो बणिये का छोरा बाबा,
तेरा हो गया से।।

Tags

Share this story