Kitchen vastu tips in hindi: वास्तु के अनुसार घर की इस दिशा में होनी चाहिए रसोई, अनाज की कभी नहीं होगी कमी…
Kitchen vastu tips in hindi: प्रत्येक घर में भोजन पकाने का स्थान यानी रसोई तो होती ही है. सनातन धर्म में रसोई को बहुत पवित्र स्थान माना जाता है.
क्योंकि भोजन से हमें शारीरिक व मानसिक दोनों तरह की ऊर्जाएं मिलती हैं. बुजुर्ग लोग कहते भी हैं कि हम जैसा खाएंगे वैसी ही हमारी सोच होगी.
इतना ही जरूरी है इस बात का पता होना कि आपके घर की रसोई वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार बनी है या नहीं.
क्योंकि यदि व्यक्ति वास्तु के नियमों के विपरीत कोई कार्य करता हैं. तो इसका प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से दुष्परिणाम व्यक्ति को ही झेलना पड़ता है.
आइये आज हम आपको बताते हैं, कि वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर की रसोई कैसी और कहां पर होनी चाहिए. आशा करते हैं आपको यह लेख पसन्द आएगा.
वास्तु के अनुसार रसोई
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण-पूर्व दिशा रसोई के लिए उत्तम दिशा मानी गई है.
- रसोई के आस-पास भूलकर भी शौचालय नहीं होना चाहिए.
- वास्तु के अनुसार रसोई घर, शयनकक्ष के पास नहीं होना चाहिए.
- रसोईघर में खाना बनाने वाला चूल्हा रसोई के दरवाजे पर न रखें.
- वास्तु के अनुसार रसोईघर का द्वार पूर्व, पश्चिम या उत्तर दिशा की ओर बनाएं, लाभ होगा.
ये भी पढ़ें:- Vastu Tips For Positive Energy In Home: घर की शांति हो चुकी है भंग, तो सकारात्मक ऊर्जा पाने के लिए अपनाएं वास्तु की ये शानदार टिप्स…
- वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि किसी के घर में रसोईघर ईशान कोण में है. तो उसकी ज़िंदगी में मानसिक तनाव रहता है.
- रसोई की दिशा दक्षिण-पश्चिम नहीं होनी चाहिए. यदि ऐसा होता है तो आपके परिवार वालों को कष्ट झेलने पड़ते हैं.
- भूलकर भी उत्तर दिशा में रसोई न बनाएं. यदि इस दिशा में रसोई बनाते हैं तो आपके खर्चे जरूरत से अधिक होते हैं.
- ध्यान रहे कि भोजन पकाते समय आपका चेहरा पश्चिम दिशा की ओर नहीं होना चाहिए.
- रसोईघर की दीवारों पर काला रंग न करें, ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा आती है.