जानिए ज्योतिष शास्त्र केे अनुसार आपको कैसा जीवनसाथी मिलेगा?

 
जानिए ज्योतिष शास्त्र केे अनुसार आपको कैसा जीवनसाथी मिलेगा?

प्रेम एक ऐसा भाव है जो किसी खास रिश्ते में बंधा नहीं होता, लेकिन प्रत्येक रिश्ते को खास बनाने के लिए प्रेम का होना आवश्यक है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की दशा व दिशा के आधार पर हम आकंलन कर सकते हैं कि किसके साथ प्रेम कर सकते हैं, किसके साथ नहीं. विवाह करने से पहले अक्सर कुंडलियों का मिलान किया जाता है. इसका अभिप्राय भी यही है कि जातकों के गुणों का मिलान किया जाए. साथ ही ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशि चक्र में 12 राशियों के स्वामी नौ ग्रह होते हैं, इन्हीं ग्रहों के प्रभाव से राशियों की प्रकृति निर्धारित होती है. फिर यही प्रकृति आपके प्रेम और अंतर्विरोध को जन्म देती हैं.

मेष:- मेष राशि के जातक प्रेमी पर अपना पूर्ण अधिकार समझते हैं. इस राशि के लोगों में बहुत जोश व ऊर्जा भरी रहती है. जल्दबाजी करना भी इनके स्वभाव का हिस्सा है. यह लोग अपने मन मुताबिक संबंधों को चलाने की जिद करते हैं. एक बार दिल से किसी को चाहने लगते हैं तो हमेशा हमेशा के लिए उसे अपनी जिंदगी में शामिल कर लेते हैं.

WhatsApp Group Join Now

वृष:- शुक्र का प्रभाव होने से इस राशि के लोग विलासिता प्रिय होते हैं. साथ ही मजबूत विचारों वाले होते हैं. लंबे समय तक प्रेमी का साथ निभाते हैं. किसी विषय पर फैसला लेने से पहले अधिक सोच विचार करते हैं.

मिथुन:- मिथुन राशि के लोग बहुत सपने देखते हैं. मौज मस्ती और चुलबुलापन इस राशि के लोगों का स्वभाव है. इस राशि के लोग बहुत समय तक अकेले नहीं रह पाते है.

कर्क:- इस राशि के जातक पुरानी यादों में खोए रहते हैं. यह लोग महत्वाकांक्षी और दिखावा करने वाले होते हैं. इस राशि के लोग लोगों से जल्दी घुलमिल जाते हैं.

सिंह राशि:- उपरोक्त राशि के लोग लव लाइफ जिंदादिली से जीते हैं. इस राशि के लोग हृदय से उधार और वफादार होते हैं. इन्हें लाइफ में रोमांस बहुत पसंद है. कई बार मनमानी की वजह से रिलेशन में परेशानी आ जाती है.

कन्या:- कन्या राशि के लोगों का प्रेम का तरीका भी कुछ हट के होता है. इस राशि के लोग बहुत सोच विचार कर काम करने वाले और बुद्धिमान होते हैं. प्रेम का इजहार करने में यह लंबी चौड़ी कहानी नहीं बनाते, प्रेमी के प्रति ईमानदारी की भावना रखते हैं.

तुला राशि:- यह लोग रसिक मिजाज के होते हैं. समाज और परिवार को साथ लेकर चलना इनका स्वभाव होता है. साथ ही यह अपने प्रेमी को सर्वगुण संपन्न देखना चाहते हैं. प्रेम संबंधों में विवाद भी हो जाए तो जल्द ही समझौता कर लेते हैं.

वृश्चिक राशि:- इन लोगों को ईमानदार लोग पसंद आते हैं. जल तत्व राशि होने से इनकी भावनाएं बहुत कोमल होती है. इस राशि को सबसे ज्यादा कामुक राशि भी माना जाता है. जरूरत पड़ने पर प्रेमी पर सब कुछ लुटाने को तैयार रहते हैं.

धनु राशि:- इस राशि के लोगों की लव लाइफ काफी रोमांचक होती है. इस राशि के लोगों में दार्शनिकता देखने को मिलती हैं. प्रेमी के साथ घूमना हंसी मजाक करना इनको खूब पसंद आता है.

मकर राशि:- मकर राशि के लोग प्यार की बातों को घुमा कर नहीं कहते है. इस राशि के लोग प्रेम संबंधों को काफी गंभीरता से लेते हैं. प्रेम संबंधों में बिल्कुल जल्दबाजी नहीं दिखाते वैसे तो इस राशि के लोग प्रेमी से जल्दी नाराज नहीं होते, लेकिन नाराज हो गए तो जल्दी समझौता नहीं कर पाते.

कुंभ राशि:- यह लोग दबाव में रहना पसंद नहीं करते. यह शान्त व शर्मीले स्वभाव के होते हैं. इस राशि के लोग प्रेमी के सामने अपनी भावनाएं ठीक से प्रकट नहीं कर पाते.

मीन राशि:- मीन राशि के लोग प्रेमी की समस्या को अच्छी तरह से समझते हैं. इस राशि के लोग उलझन में रहने वाले होते हैं. प्यार में उपहार लेना-देना इन्हें खूब पसंद है परेशानियों से जल्दी घबरा जाते हैं.

इस प्रकार ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रत्येक राशि में प्रेम संबंधी अलग अलग धारणाएं मौजूद होती हैं।

जरूर पढ़े:- बसंत पंचमी पर क्यों होती है विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा

Tags

Share this story