जानिए शनि की साढ़ेसाती से कौन सी राशियां प्रभावित है
हम सभी इस बात से अच्छी तरह परिचित है कि जब भी किसी पर शनि देव की सुदृष्टि पड़ती है तो उसका जीवन सफल हो जाता है. मगर यदि किसी पर शनि देव की कुदृष्टि हो गई यानी शनि की साढ़ेसाती पड़ गई तो उस व्यक्ति की जिंदगी में बने हुए सारे काम भी बिगड़ने लगते है और उसका अहित शुरू हो जाता है.
ग्रह और नक्षत्रों के मामले में शनि की चाल सबसे धीमी है. इस बार शनि की चाल वक्र चाल होती है. मतलब इस बार शनि उल्टी चाल चलेगा.
इन राशियों में होगी शनि की साढ़ेसाती
धनु राशि
धनु राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का आखिरी चरण चल रहा है. शनि की साढ़ेसाती किसी राशि पर तीन चरणों में आती है. साढ़ेसाती का अंतिम चरण ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाला नहीं होता, लेकिन जातक के जीवन में परेशानी बनी रहती है. पूरी तरह से साल 2023 से धनु राशि से शनि साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी.
मकर राशि
मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है. दूसरा चरण चलने की वजह से सही समय पर आपके काम नहीं बन रहे होंगे. बीमारियां घेरे हुई हैं और लगातार आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. 2025 में मकर राशि से शनि की साढ़ेसाती खत्म होगी. शनि जब मीन राशि में गोचर करेंगे तब मकर राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव से मुक्ति मिलेगी.
कुंभ राशि
शनि के मकर राशि में गोचर करने के कारण कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है. कुंभ राशि पर साढ़ेसाती होने की वजह से कई तरह की परेशानियां पीछा करती हैं. कुंभ राशि से पूरी तरह शनि की साढ़ेसाती 23 जनवरी 2028 को हटेगी.
इन सभी राशियों के जातकों के लिए यह समय कष्ट से भरा रहेगा, शनि की साढ़ेसाती के चलते आपके सभी कामों में रुकावट आएगी और आपकी परेशानियां बढ़ेगी. इन सभी समस्याओं से बचने के लिए प्रत्येक शनिवार शनि देव को तेल चढ़ाएं.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. The Vocal News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान शनि की पूजा क्यों करनी चाहिए?