Laxmi blessing: शुक्रवार के दिन इन कामों को करने से प्रसन्न होती हैं देवी लक्ष्मी, कराती है दोगुना-चौगुना लाभ

 
Laxmi blessing: शुक्रवार के दिन इन कामों को करने से प्रसन्न होती हैं देवी लक्ष्मी, कराती है दोगुना-चौगुना लाभ

Laxmi blessings: माता लक्ष्मी के भक्त हमेशा माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अनेक तरह के उपाय करते हैं. ताकि माता लक्ष्मी की कृपा से उनके जीवन में सदैव सुख शांति और धन का आगमन होता रहे. इसी तरह से यदि आप भी माता लक्ष्मी के भक्त हैं और हर शुक्रवार के दिन विधि विधान से उनकी पूजा अर्चना करते हैं, तो आपको अवश्य ही विधि विधान से माता लक्ष्मी की आराधना करनी चाहिए, और शुक्रवार से जुड़े कुछ एक उपाय भी जरूर करने चाहिए, इसे करने मात्र से ना केवल आपकी आर्थिक दिक्कतें दूर होती हैं, बल्कि आपको माता लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद मिलता है. तो चलिए जानते हैं….

Laxmi blessing: शुक्रवार के दिन इन कामों को करने से प्रसन्न होती हैं देवी लक्ष्मी, कराती है दोगुना-चौगुना लाभ
Image credit:- thevocalnewshindi

शुक्रवार के दिन क्या करने से खुश होंगी माता लक्ष्मी

1. अगर आप शुक्रवार की रात को अपने घर की उत्तर पूर्व दिशा में घी का दीपक जलाते हैं, तो इससे प्रसन्न होकर देवी लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करती हैं.

2. शुक्रवार के दिन यदि आप ताजी रोटी बनाकर गाय को गुड़ और घी के साथ खिलाते हैं, तो इससे अवश्य ही देवी लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होकर आपको धन का लाभ कराती हैं.

WhatsApp Group Join Now

3. जिन लोगों के वैवाहिक जीवन में दिक्कतें चल रही हैं, उन्हें शुक्रवार की रात को माता लक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर पर गुलाब का इत्र लगाना चाहिए, आपको अवश्य लाभ होता है.

4. शुक्रवार की रात को माता लक्ष्मी की प्रतिमा या तस्वीर पर मोगरे का इत्र लगाने से आपकी आर्थिक दिक्कतों का अंत हो जाता है.

Laxmi blessing: शुक्रवार के दिन इन कामों को करने से प्रसन्न होती हैं देवी लक्ष्मी, कराती है दोगुना-चौगुना लाभ
Image credit:- thevocalnewshindi

5. शुक्रवार की शाम माता लक्ष्मी की आरती के दौरान यदि आप पंचमुख वाले दिये से माता लक्ष्मी की आराधना करते हैं, तो इससे माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होती हैं और आपके घर प्रवेश करती हैं.

6. शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा करते समय हाथ में तांबे का सिक्का और सुपारी लेकर बैठें, इसके बाद उसे अपने पर्स में रख लें, इससे आपके जीवन में धन की परेशानियां दूर हो जाती हैं.

7. अगर आपका भी पैसा बेवजह और फिजूल में सबसे अधिक खर्च होता है, तो आपको माता लक्ष्मी की आरती कपूर में रोली डालकर करनी चाहिए, उसके बाद उसकी राख को अपने पर्स में रखना चाहिए, ऐसा करने से आपके धन की बचत होती है.

ये भी पढ़ें:- झाड़ू का ये शानदार टोटका जीवन में लाएगा खुशहाली, माता लक्ष्मी भर देंगी झोली खाली

8. शुक्रवार के दिन अपनी पत्नी को किसी भी तरह का कोई उपहार या मिष्ठान खिलाकर अवश्य खुश करें, पत्नी को खुश देख माता लक्ष्मी जी आपके जीवन पर अपनी कृपा बनाए रखती हैं.

Tags

Share this story