Laxmi ji or blessings: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में सदा देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहे. जिसे उसे कभी जीवन में कभी आर्थिक परेशनियों का सामना ना करना पड़े. क्योंकि देवी लक्ष्मी की कृपा से ही व्यक्ति जीवन में मान सम्मान और धन कमा पाता है. लेकिन कई बार देखा गया है कि जाने अनजाने में व्यक्ति के द्वारा की गई गलतियां उसे देवी लक्ष्मी के क्रोध से रूबरू कराती हैं.
ये भी पढ़े:- जीरे का ये अनोखा उपाय दूर कर देगा आपकी सारी परेशानियां….
ऐसे में व्यक्ति लाख कोशिशों और मेहनत के बावजूद अपने जीवन में सफल नहीं हो पाता. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको पांच ऐसी बातों या कामों के बारे में बताने वाले हैं, जिनको यदि आप नहीं करते हैं, तो देवी लक्ष्मी आप पर सदा के लिए मेहरबान रहती हैं. तो चलिए जानते हैं…

इन कामों को ना करने पर आपको सदैव मिलेगी देवी लक्ष्मी की कृपा…
जो व्यक्ति कभी भी कोई काम करने से पहले आलस्य नहीं दिखाते, या कभी भी काम को लेकर टालमटोल नहीं करते हैं, तो ऐसे लोगों पर देवी लक्ष्मी सदैव मेहरबान रहती हैं.
जो लोग बात बात पर गुस्सा नहीं करते, साथ ही गुस्से में कभी खुद का या कभी दूसरे व्यक्ति का नुकसान नहीं करते. ऐसे व्यक्तियों से देवी लक्ष्मी सदैव प्रसन्न रहती हैं.

जो लोग किसी भी चीज को लेकर जीवन में लालच नहीं दिखाते, ऐसे लोगों पर सदा देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
जीवन पर जो व्यक्ति अनुशासन का पालन करते हैं, साथ ही जीवन को नियम और कायदों के साथ जीते हैं, ऐसे लोगों पर सदैव देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.