Lord Satyanarayan: कौन हैं सत्यनारायण भगवान? जिनकी कथा करने से मिलता है पुण्य

 
Lord Satyanarayan: कौन हैं सत्यनारायण भगवान? जिनकी कथा करने से मिलता है पुण्य

Lord Satyanarayan: हिंदू धर्म में कुल 33 कोटि के देवी-देवताओं को पूजा जाता है. जिनकी विभिन्न धार्मिक अवसरों पर पूजा उपासना की जाती है. विशेष तौर पर, तीन देवों भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश (शंकर) को पूजा जाता है. जिनमें भगवान विष्णु को जगत के पालनहार के रूप में पूजा जाता है. भगवान विष्णु ने समय-समय पर धर्म की रक्षा के लिए अनेक अवतार लिए हैं, ताकि धर्म की स्थापना हो सके.

हिंदू धर्म में व्यक्ति धार्मिक अनुष्ठानों के समय भगवान सत्यनारायण की कथा करवाते हैं, जिसे काफी फलदायी माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सत्यनारायण भगवान कौन हैं? यदि नहीं तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको सत्यनारायण भगवान के बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now

कौन हैं सत्यनारायण (Lord Satyanarayan) भगवान?

स्कंद पुराण की मान्यताओं के अनुसार, नारद मुनि ने एक बार जब भगवान विष्णु से प्रश्न किया कि इस दुनिया में सत्य क्या है और कौन अंत तक धरती पर मौजूद रहेगा? इस पर नारद जी ने भगवान विष्णु के कहेनुसार खुद को ध्यान मगन कर लिया. जिसके बाद भगवान विष्णु ने चतुर्भुज अवतार लिया.

इस दौरान विष्णु जी कमल के फूल पर विराजमान हैं, उनके चार हाथहाथ हैं. जिसमें वह चक्र, शंख, गदा और मुद्रा पकड़े हुए हैं. भगवान विष्णु के इसी अवतार को सत्यनारायण भगवान कहा गया है. भगवान विष्णु के इसी अवतार की कथा को कराने से धरती पर रहने वाले मनुष्यों को पुण्य मिलता है.

विष्णु जी के सत्यनारायण अवतार को धरती पर सत्य, धर्म, न्याय, प्रेम, दया और ममता का प्रतिबिंब माना गया है, जोकि काफी पूजनीय है. सत्यनारायण भगवान का ये अवतार हर व्यक्ति को जीवन में सत्य से अवगत कराता है और संपूर्ण ब्रह्मांड का सार इसी में निहित है.

ऐसे में आपको भगवान सत्यनारायण (Lord Satyanarayan) की आराधना करना आवश्यक है, ताकि आपको ज्ञान की प्राप्ति हो. इसके साथ ही व्यक्ति को जीवन में मोक्ष मिलता है.

ये भी पढ़ें:- कुष्ठ रोगों से मिलेगी मुक्ति, इस दिन सत्यनारायण भगवान की होती है पूजा

Tags

Share this story