Lord Shiva Mantra: शिव जी के इन मंत्रों में छिपा है जीवन की सारी परेशानियों का हल, श्रृद्धा से करें जाप….

 
Lord Shiva Mantra: शिव जी के इन मंत्रों में छिपा है जीवन की सारी परेशानियों का हल, श्रृद्धा से करें जाप….

Lord Shiva Mantra: देवों के देव महादेव अपने भक्तों के मध्य काफी लोकप्रिय है. जोकि अपने भक्तों पर सदैव अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं. भगवान शिव आरंभ से ही अपने भक्तों को मनचाहा वरदान देने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में यदि आप भी भगवान शिव के भक्त हैं, तो शिव जी को प्रसन्न करने के लिए पूर्ण निष्ठा और सच्चे मन से उनकी भक्ति करें, ताकि आप पर शिव जी की कृपा बनी रहे. ऐसे में अगर आप शिव जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो उनके विशेष मंत्रों का जाप जरूर करें,

ये भी पढ़े:- शिव जी आपके इन कामों से होते हैं बेहद प्रसन्न, तुरंत होती है हर मनोकामना पूर्ण….

ताकि आपको शिव जी का आशीर्वाद मिल सके. शिव जी के इन मंत्रों में जीवन की हर समस्या का समाधान छुपा है. जिनका जाप करके आप अपने जीवन में भय, क्रोध, और चिंता से मुक्ति पा सकते हैं. शिव जी के ये चमत्कारी मंत्र आपको स्फूर्ति प्रदान करते हैं. साथ ही आपके जीवन की सारी नकारात्मक ऊर्जाओं को खत्म करता है. तो चलिए जानते हैं….

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=S-JZIL96kYI

यहां पढ़े उपयोगी औऱ लाभदायी शिव मंत्र

ओम नमः शिवाय

ओम हम हम सतरुस्तंभनय हम हम ओम फट
ओम श्रीं ह्रीं श्रीं सर्व मंगलाय पिंगालय ओम नमः


ओम ऐं मनो वंचिता सिद्धाय ऐम ऐं ओम
ओम रुद्राय रोगनाशय आगाचा चा राम ओम नमः

Lord Shiva Mantra: शिव जी के इन मंत्रों में छिपा है जीवन की सारी परेशानियों का हल, श्रृद्धा से करें जाप….


ओम श्रीं ह्रीं सैम सैम ह्रीं श्रीं शंकरशनाय ओम
ओम ह्रीं ह्रीं सफलायै सिद्धये ओम नमः


ओम श्रीं बम सोफ बलवर्धनाय बालेश्वराय रुद्राय फूट ओम
ओम हरं ह्रीं हम समस्त ग्रह दोष विनाश ओम


ओम गम ह्लुआं शौं ग्लौं गम ओम नमः
ओम नमो भगवते रुद्राय


ओम तत्पुरुषाय विद्महे महादेवय धिमहि तन्नो रुद्रा प्रचोदयत

Lord Shiva Mantra: शिव जी के इन मंत्रों में छिपा है जीवन की सारी परेशानियों का हल, श्रृद्धा से करें जाप….

करचरणकृतं वा कायजं कर्मजं वा श्रवणायंजं वा मनसम वा परधम

मैं विहितं विहितं वा सर्व मेटात क्षमास्व जय जय करुणाब्धे श्री महादेव शंभो।।

उपरोक्त शिव मंत्रों का जाप करके आप भी भगवान शिव की कृपा पा सकते हैं. साथ ही इससे आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. इसलिए आप हर सोमवार को शिव जी को प्रसन्न करने के लिए इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं.

Tags

Share this story