Love Astrology: हाथों की रेखा से जानिए, कैसा होगा आपके जीवन में प्रेम?

 
Love Astrology: हाथों की रेखा से जानिए, कैसा होगा आपके जीवन में प्रेम?

लोग अपने करियर के साथ-साथ अपनी लवलाइफ या प्रेम विवाह के लिए भी चिंतित रहते हैं. हस्तरेखा के जानकार हाथों की रेखाएं देखकर बता देते हैं कि उनका भविष्य क्या होगा. आइये आज आपको बताते हैं कि आपके हाथ में ऐसी कौन सी रेखा है जिससे यह पता चलता है कि आपकी लवलाइफ कैसी होगी. जिन लोगों को जानकारी होती है वह लोग हस्तरेखा देखते ही कयास लगा लेते हैं. आज प्रेम विवाह की हस्तरेखा से जुड़ी ऐसी ही कुछ रोचक जानकारी आपके साथ साझा करेंगे. जिससे आप अपने आप भी हस्तरेखा देखकर अपनी ज़िंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें पता लगा सकते हैं.

हथेली के इस भाग में होती है विवाह रेखा

विशेषज्ञों का बताना है कि थोड़े-थोड़े समय के बाद हस्तरेखाओं में परिवर्तन होता रहता है. लेकिन कुछ रेखाएं ऐसी होती हैं जिनमें अधिक परिवर्तन नहीं होते, जैसे जीवन रेखा, भाग्य रेखा, हृदय रेखा, मणिबंध, सूर्य रेखा, विवाह और सन्तान रेखा.

अगर हम हस्तरेखा ज्योतिष की माने तो विवाह रेखा के माध्यम से हम प्रेम और विवाह से सम्बंधित बातों का अनुमान लगा सकते हैं. आपको बता दें कि विवाह रेखा एप्ने हाथ की सबसे छोटी उंगली के निचले भाग पर आड़ी स्थिति में होती है. हाथ का वह भाग जो छोटी उंगली के नीचे होता है उसे बुध पर्वत कहा जाता है. विवाह रेखा की संख्या एक से अधिक भी हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now

विवाह रेखा की विशेषताएं

  • यदि किसी की हथेली में एक से अधिक विवाह रेखा होती है तो इसका सीधा इशारा उसके प्रेम-प्रसंग की तरफ होता है.
  • विवाह रेखा के माध्यम से आप यह भी जान सकते हैं कि आपका वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा. यदि विवाह रेखा नीचे की ओर अधिक झुकी हुई होती है तो इसका संकेत होता है कि आपके वैवाहिक जीवन में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
  • किसी किसी के दोनों हाथों में विवाह रेखा के आरम्भ में ही दो शाखाएं होती हैं तो ऐसे लोगों को शादी टूटने का अधिक भय बना रहता है.
  • अगर किसी लड़की के हाथ में विवाह रेखा के आरम्भ में ही द्वीप हो तो ऐसी लड़कियों का विवाह धोखे से होने की संभावनाएं बनी रहती हैं. इसी के साथ साथ यह निशान आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति आपको चिंतित करने का संकेत भी देता है.
  • अगर किसी व्यक्ति की विवाह रेखा इतनी नीचे की ओर झुकी हुई हो कि वह हृदय रेखा को ही काट दें, तो यह अशुभ संकेत माना जाता है. माना जाता है कि ऐसे लोगों के जीवनसाथी की मृत्यु उनसे पूर्व ही हो जाती है.
  • अगर किसी व्यक्ति की विवाह रेखा इतनी लंबी होती है कि वह हथेली में उपस्थित सूर्य पर्वत तक पहुंच चुकी हो तो ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा होता है, और जीवनसाथी के साथ उनका तालमेल बना रहता है. जिस कारण उनके जीवन में मधुरता रहती है और सुख-समृद्धि भी आती है.
  • अगर बुध पर्वत से आने वाली कोई रेखा विवाह रेखा को बीच में ही काट रही हो तो ऐसे लोगों को वैवाहिक जीवन में थोड़ा संघर्ष करना पड़ता है.
  • यदि किसी व्यक्ति के दाएं हाथ में दो विवाह रेखा हैं और बाएं हाथ में एक तो ऐसे लोगों के जीवनसाथी उनका अधिक ध्यान नहीं रखते, उन्हें सिर्फ अपने आपसे ही मतलब होता है.

यह भी पढ़ें: Shiv Tandav Strotam: पढ़िए शिव तांडव स्तोत्र के प्रमुख श्लोकों के बारे में, जिनका उच्चारण कर रावण ने किया था भोलेनाथ को प्रसन्न…

Tags

Share this story