Lucky Gemology: हाथों की उगंलियों में पहनें ये चमत्कारी रत्न, धन प्राप्ति के खुल जाएंगे सारे रास्ते
Lucky Gemology: आपने अक्सर रत्न शास्त्र के बारे में सुना होगा. दरअसल रत्न शास्त्र में कई ऐसे रत्न बताए गए हैं, जो व्यक्ति का भाग्य बदल सकते हैं. कुंडली में मौजूद ग्रह जब आपके विपरीत हो जाते हैं तो ऐसी परिस्थिति में रत्न धारण करके उनके अशुभ प्रभावों को कम किया जा सकता है.
कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति अपने जीवन में सफलता पाने के लिए मेहनत करता है, लेकिन इसके बावजूद भी उसे हर कार्य में निराशा मिलती है. घर परिवार में अशांति का माहौल बना रहता है. इसके अतिरिक्त आर्थिक परेशानियों का जीना मुश्किल कर देती है. यह सभी अक्सर आपके ग्रहों के अशुभ प्रभावों के कारण होता है. जिसके चलते ज्योतिष शास्त्रियों द्वारा रत्न धारण करने की हिदायत दी जाती है.
ये भी पढ़े:- तुरंत होना चाहते हैं धनवान, तो आज ही धारण करें ये विशेष रत्न, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी!
रत्न शास्त्र में बहुत से रत्न होते हैं. जिन्हें आप अपनी राशि और ग्रहों के अनुसार पहन सकते हैं. तो आज हम आपको इन्हीं में से 3 रत्नों के बारे में बताने वाले हैं. जो कि आपके जीवन से सारी परेशानियां दूर करने में सक्षम हो सकते हैं.
जेड स्टोन
रत्न शास्त्र के मुताबिक सभी रत्न काफी लाभकारी माने जाते हैं. लेकिन इन्हीं रत्नों में से एक खास रत्न हैं जेड स्टोन. इस रत्न को पन्ना रत्न का उपरत्न भी माना जाता है. इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाती है. इसके अलावा इस रत्न को धारण करने वाला व्यक्ति बुद्धि से तेज और एकाग्रता में बलशाली हो जाता है. इस रत्न को धारण करने से आपकी आय में भी वृद्धि होगी और आय के साधनों में भी.
ग्रीन एवेंचुरियन रत्न
रत्न शास्त्र में भी इस रत्न को विशेष माना गया है. यह बेहद लाभदायक रत्न बताया गया है. इस रत्न को धारण करने वाला व्यक्ति कारोबार में बेहतरीन सफलता हासिल कर सकता है. इस रत्न को धारण करने के बाद आपके निर्णय लेने की क्षमता बेहतरीन व दुगनी हो जाएगी. इसके अलावा आपकी आर्थिक स्थिति भी सुधारना शुरू हो जाएगी. एक साधारण व्यक्ति के लिए यह रत्न काफी लाभदायक साबित हो सकता है.
टाइगर रत्न
रत्न शास्त्र में बताए गए सभी रत्नों में टाइगर रत्न सबसे ज्यादा सकारात्मक प्रभाव दिखाने वाला बताया गया है. इस रत्न को धारण करने के बाद आपको प्रभाव दिखना शुरू हो जाएगा. इस रत्न को धारण करने से आपकी इच्छा शक्ति प्रबल हो जाएगी और मुश्किल से मुश्किल वक्त में भी आप सही निर्णय लेने में कामयाब होगे. ज्योतिष शास्त्र में भी टाइगर रत्न काफी लाभदायक बताया गया है.