Lucky Moles: महिलाओं के शरीर पर मौजूद तिल खोलते हैं उनसे जुड़े कई राज, जानिए
Lucky Moles: अक्सर आपने शरीर पर उभरने वाले तिलों के बारे में काफी कुछ सुना होगा. कुछ लोग इसे शरीर में किसी बीमारी का कारण मानते हैं तो कुछ लोग शुभ अथवा अशुभ संकेतो से इसका संबंध जोड़ते हैं. हालांकि समुद्रशास्त्र के अनुसार, किसी भी व्यक्ति के शरीर पर तिल होना विशेष महत्व रखता है. शरीर के कुछ हिस्सों पर पाए जाने वाले यह तिल अलग-अलग तरह के संकेत देते हैं.
ये भी पढ़े:- जिन लड़कियों का इस अक्षर से शुरू होता है नाम, वह जीवन में पाती हैं बड़ा मुकाम
आमतौर पर तिल शरीर के अंगों पर पाया जाने वाला गहरे व काले रंग का धब्बा होता है. जो व्यक्ति के चरित्र, भविष्य, भाग्य व दुर्भाग्य के विषय में बहुत कुछ बताता है. अधिकतर महिलाओं के शरीर पर पाए जाने वाले तिल उनके सौभाग्यशाली होने का संकेत देते हैं. तो आइए जानते हैं कि महिलाओं के शरीर पर पाए जाने वाले इन तिलों का क्या संकेत होता है.
माथे पर तिल है समृद्धि का प्रतीक
जिन महिलाओं के माथे पर बीच में तिल होता है तो यह ज्ञान का प्रतिनिधित्व करता है. यह तिल शुभ माना जाता है. इसके साथ ही माथे के दाहिनी और का तेल आपको सफलता के मुकाम पर पहुंचाता आता है. लेकिन जिन महिलाओं के माथे पर बाई ओर तिल होता है उसे दुर्भाग्य का संकेत माना जाता है.
भौहों के बीच का तिल होता है भाग्यशाली
महिलाओं के भौहों के बीच का तिल बेहद भाग्यशाली माना जाता है. ऐसी महिलाएं बुद्धि व ज्ञान से संपन्न मानी जाती हैं. इसके अलावा दाईं भौह और बाई भौह का तिल भी बेहद शुभ माना जाता है. ऐसी महिलाएं अपार धन कमाती हैं.
कान का तिल बनाता है तेज
महिलाओं के कान का तिल बेहद शुभ माना जाता है. ऐसी महिलाएं बुद्धिमान और निर्णय लेने में काफी तेज होती हैं. जिन महिलाओं के बाएं कान पर तिल होता है उनके विवाह संकेत अच्छे माने जाते हैं. इसके अलावा जिन महिलाओं के दोनों कानों पर तिल होते हैं वह दूसरों को आसानी से प्रभावित कर लेती हैं.
ठोड़ी का तिल है सफल जीवन का प्रतीक
माना जाता है कि जिन महिलाओं के ठोड़ी पर तिल होता है वह काफी स्नेही स्वभाव की होती हैं. ठोड़ी के दाहिनी ओर का तिल राजनयिक व्यक्तित्व का संकेत देती है और ठोड़ी के बाई ओर का तिल ईमानदारी के स्वभाव का संकेत देती है.
गालों का तिल बनाता है आपको सबका प्रिय
जिन महिलाओं के गाल पर तिल होते हैं उनके काफी सारे दोस्त होते हैं. ऐसी महिलाओं के साथ लोग काफी सुरक्षित महसूस करते हैं. इसके अलावा बाएं गाल पर तिल महिलाओं के अंतर्मुखी स्वभाव को दर्शाता है.
होंठ का तिल बनाता है आपको आकर्षक
माना जाता है कि जिन महिलाओं के होठ पर तिल होते हैं वह काफी प्रभावशाली होती है. ऊपरी होंठ में पाए जाने वाले तिल आपके खाने के शौक का संकेत देते हैं. इसके अलावा निचले होंठ पर यदि कोई तिल है तो इसका मतलब है कि वह महिला अभिनय में रुचि रखती है.
गर्दन के तिल की महिला होती है धैर्यवान
जिन महिलाओं के गर्दन पर तिल होता है वह बहुत धैर्यवान बताई जाती हैं. ऐसी महिला अपने जीवन में काफी मेहनत कर सकती है. ऐसी महिलाओं को एक विनम्र स्वभाव के जीवनसाथी का चुनाव करना चाहिए.
कंधे का तिल बनाता है आपको मजबूत
महिलाओं के कंधे पर तिल शाही जीवन का संकेत देता है. ऐसी महिलाएं विनम्र स्वभाव की होती हैं और लोगों की अच्छी तरह से सेवा कर सकती हैं. इन महिलाओं को एक मजबूत जीवनसाथी चुनना चाहिए.