Lucky Plant For Life: खुशबु से भरपूर इस पौधे को घर की इस दिशा में लगाएं, जीवन में सुख, शांति और समृद्धि पाएं

 
Lucky Plant For Life: खुशबु से भरपूर इस पौधे को घर की इस दिशा में लगाएं, जीवन में सुख, शांति और समृद्धि पाएं

Lucky Plant For Life: वास्तु शास्त्र में व्यक्ति के जीवन को खुशहाल बनाए रखने के अनेकों उपाय बताए गए हैं. इसी तरह से वास्तु में कई प्रकार के ऐसे पौधों का जिक्र भी किया गया है, जिनको घर पर लगाने से ना केवल घर का वातावरण बदलता है, बल्कि आपको जीवन में हमेशा तरक्की मिलती है.

ये भी पढ़े:- पाना चाहते हैं धन की पोटली, तो घर के आंंगन में लगाएं इस पौधे की कली

ऐसे में अगर आपको भी घर पर पेड़-पौधे लगाने का शौक है, या ऐसा कोई पौधा जिसे लगाने मात्र से व्यक्ति की किस्मत पलट सकती है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको उस एक पौधे के बारे में बताने वाले हैं, जिसे घर में लगाने से आपके जीवन की सारी परेशनियां दूर हो जाती हैं. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
Lucky Plant For Life: खुशबु से भरपूर इस पौधे को घर की इस दिशा में लगाएं, जीवन में सुख, शांति और समृद्धि पाएं

पारिजात का पौधा लगाने मात्र से दूर होंगी सारी चिंताएं

पारिजात का पौधा देवी लक्ष्मी को अति प्रिय है. ऐसे में यदि आप घर के आंगन में पारिजात का पौधा लगाते हैं, तो इससे आपके जीवन में खुशहाली आती है. पारिजात के फूल सदा रात के समय खिलते हैं, और टूटकर खुद ही गिर जाते हैं. जिनमें से एक बेहद ही सुगंधित खुशबु निकलती है. जोकि आपके तनाव और अनिद्रा को दूर करने में सहायक है.

Lucky Plant For Life: खुशबु से भरपूर इस पौधे को घर की इस दिशा में लगाएं, जीवन में सुख, शांति और समृद्धि पाएं

इस पौधे को घर में लगाने से घर परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ये पौधा लगाने से आपको दीर्घायु का वरदान भी प्राप्त होता है. साथ ही पारिजात के पौधे को ही हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है. जिसकी उत्पत्ति समुद्र मंथन के दौरान हुई थी.

Lucky Plant For Life: खुशबु से भरपूर इस पौधे को घर की इस दिशा में लगाएं, जीवन में सुख, शांति और समृद्धि पाएं

पारिजात पौधे को लगाने की उचित दिशा

आप घर के मंदिर के आसपास भी पारिजात का पौधा लगा सकते हैं, जोकि बेहद ही शुभ माना जाता है. जबकि इस पौधे को घर की उत्तर और पूर्व दिशा में लगाने से आपके जीवन में सुख, शांति का प्रवेश होता है.

Tags

Share this story