Lucky Plant For wealth: पाना चाहते हैं धन की पोटली, तो घर के आंंगन में लगाएं इस पौधे की कली

 
Lucky Plant For wealth: पाना चाहते हैं धन की पोटली, तो घर के आंंगन में लगाएं इस पौधे की कली

Lucky Plant For wealth: आज के समय में हर एक व्यक्ति अमीर बनना चाहता है. जिसके लिए लोग तरह तरह के उपाय करते हैं. ज्योतिष शास्त्र में कई पौधों का जिक्र किया गया है, इनको घर में लगाने से आपके घर में धन धान्य की कभी कमी नहीं होगी. हरसिंगार का पौधा घर में सोमवार या गुरुवार के दिन लगाना चाहिए. इस पौधे को परिजात के नाम से भी पुकारा जाता है.

तो आइए जानते हैं उन पौधों के बारे में जो आपके घर में कर सकते हैं धन की वर्षा

Lucky Plant For wealth: पाना चाहते हैं धन की पोटली, तो घर के आंंगन में लगाएं इस पौधे की कली

हरसिंगार का पौधा घर में लगाने से जीवन में लगेगा धन का अंबार

हरिवंश पुराण में बताया गया है कि जिस घर में हरश्रृंगार का पौधा लगा होता है उस घर में मां लक्ष्मी आती हैं. हरसिंगार का पौधा जिस घर में लगा होता है वहां समृद्धि ही समृद्धि होती है. इसीलिए आपको माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हरसिंगार का पौधा घर में अवश्य लगाना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

इस दिशा में लगाने से दूर होती हैं नकारात्मक शक्तियां

हरसिंगार या पारिजात के पौधे को घर के उत्तर या पूर्व दिशा में लगाने से घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है. घर में माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. समस्त प्रकार के दुख व क्लेश मिट जाते हैं.

Lucky Plant For wealth: पाना चाहते हैं धन की पोटली, तो घर के आंंगन में लगाएं इस पौधे की कली

चिर यौवन की प्राप्ति कराता है हरसिंगार का पौधा

हरसिंगार के पौधे को लेकर ये मान्यता है कि इस पौधे को लगाने से व्यक्ति को चिर यौवन की प्राप्ति होती है. कहा जाता है देवता श्रीकृष्ण ने इसे देवलोक से लाकर अपनी पत्नी रुक्मणी को दिया था.

ये भी पढ़े:- घर के आंगन में लगे ये पौधे देते हैं परेशानियों को दावत, आज ही हटाएं

जिसके चलते उन्हें चिर यौवन प्राप्त हुआ. सबसे इस पौधे को चिरयौवन की प्राप्ति हेतु महत्वपूर्ण माना जाता है. इस पौधे को किसी मंदिर या नदी के किनारे लगाने से सोने का दान करने के बराबर का पुण्य प्राप्त होता है.

Tags

Share this story