Lucky plant for wealth: घर की उत्तर दिशा में लगाएं ये पौधा, करियर में लग जाएंगे चार-चांद

 
Lucky plant for wealth: घर की उत्तर दिशा में लगाएं ये पौधा, करियर में लग जाएंगे चार-चांद

Lucky plant for wealth: वास्तु शास्त्र में कई प्रकार के पौधों का उल्लेख है. जिनको घर में रखने से आपके जीवन में सकारात्मकता और सुख समृद्धि आती है. इन्हीं पौधों में से एक का नाम है बैंबू का पौधा. दरअसल बैंबू पौधा वास्तु शास्त्र और फेंगशुई के मुताबिक काफी भाग्यशाली माना जाता है.

वास्तु के मुताबिक बैंबू के पौधे को घर में रखने से कई प्रकार के लाभ होते हैं. आप इस पौधे को घर के अंदर भी रख सकते हैं. इसके अलावा आप इसे पत्थर, पेबल्स और पानी से भरे कांच के बर्तन में भी रख सकते हैं. छोटे आकार वाले बैंबू के पौधे को फ्रेंडशिप प्लांट भी कहा जाता है. तो आइए जान लेते हैं बैंबू के पौधे को घर में लगाने से क्या-क्या लाभ होते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Lucky plant for wealth: घर की उत्तर दिशा में लगाएं ये पौधा, करियर में लग जाएंगे चार-चांद

घर के खुशहाल माहौल में है कारगर

घर में बैंबू का पौधा लगाने से घर का वातावरण साफ होता है. घर में सकारात्मक माहौल आता है जिससे घर के सभी लोग खुश रहते हैं. इससे घर में खुशियां आती हैं और यह तरक्की का अच्छा प्रतीक माना जाता है.

धन-संपत्ति में भी है कारगर

बैंबू का पौधा घर में लगाने से माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यह धन वृद्धि के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. यदि आप वास्तव में धन की समस्याओं को दूर करना चाहते हैं तो बैंबू प्लांट अपने घर में जरूर लगाएं.

Lucky plant for wealth: घर की उत्तर दिशा में लगाएं ये पौधा, करियर में लग जाएंगे चार-चांद

बैंबू प्लांट लगाने की सर्वोत्तम दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको दक्षिण दिशा में ही बैंबू प्लांट लगाना चाहिए. इस प्लांट को आप रेड रिबन से बांधकर या प्लांट में लाल पत्थर डालकर लगाएं. वास्तु के अनुसार दक्षिण दिशा में बांस का प्लांट लगाने से घर के बच्चों का मन पढ़ाई में लगा रहता है और उन्हें तरक्की मिलती है.

ये भी पढ़ें:- घर की सजावट के दौरान वास्तु में बताई इन चीजों का करें इस्तेमाल, दूर होगी सारी नकारात्मकता

घर के उत्तर दिशा में मिलती है करियर में तरक्की

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप बैंबू का पौधा घर के उत्तर दिशा में लगाते हैं तो आपको करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. इसके साथ ही आप बैंबू के प्लांट में नीले रंग के पत्थर जरूर डालें. यह आपको कार्य क्षेत्र में उज्जवल रखेगा. बैंबू प्लांट को ताजा बनाए रखने के लिए उसमें आवश्यकता के अनुसार हमेशा पानी डालते रहना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह लेख पूर्णता पौराणिक कथाओं और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. इसमें मौजूद सूचनाएं, तथ्यों और जानकारी के लिए The Vocal News जिम्मेदार नहीं है.

Tags

Share this story