Lucky Plants For Home: घर के आंगन में ये 2 चमत्कारी पौधे लगाने मात्र से बदल जाएंगे आपके दिन, दूर हो जाएंगी परेशानियां
Lucky Plants For Home: वास्तु के नियमों में पेड़-पौधों का विशेष तौर पर जिक्र किया गया है. वास्तु के माने तो पेड़ पौधे हमारे मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सबसे सहायक हैं. पेड़ पौधे ना केवल हमारे पर्यावरण के लिए सबसे जरूरी हैं, बल्कि उनके होने से हमारे घर में आसपास का वातावरण काफी शुद्ध रहता है.
ये भी पढ़े:- चुंबक की तरफ खिंचा चला आएगा धन, आज ही घर लाएं ये चमत्कारी पौधा
इतना ही नहीं पेड़ पौधों को घर के आंगन में लगाने से घर में सदा खुशहाली बनी रहती है. ऐसे में मारे आज के इस लेख में हम आपको दो एक ऐसे पौधों के बारे में बताएंगे. जिनको घर पर लगाने मात्र से आपके घर में सुख शांति बनी रहेगी. तो चलिए जानते हैं…
वास्तु के अनुसार यह 2 पौधे हैं बेहद असरदार
अगर आप अपने घर के आंगन में आर्केड का पौधा लगाते हैं. तो यह ना केवल आपके घर के वातावरण को शुद्ध करता है. बल्कि देखने में बेहद खूबसूरत होता है. जिसकी थोड़ी बहुत देखरेख करने पर आप इससे काफी लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आर्केड का पौधा मुख्य तौर पर शादी पार्टियों में सजावट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि आप इसका घर में प्रयोग करके अपने घर की शान शौकत में वृद्धि कर सकते हैं. आर्केड का पौधा घर के आंगन में या रूम में लगाने से आपके घर में सदैव सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. साथ ही घर का माहौल भी शांति मय रहता है.
आप घर के आंगन में बांस का पौधा भी लगा सकते हैं. बांस का पौधा लगाने से आपका हर कार्य सफल होता है. बांस के पौधे को घर के आंगन में लगाने से घर के मान सम्मान और परिवार की आर्थिक वृद्धि होती है. बांस का पौधा घर की पूर्व दिशा में लगाने से घर के सदस्यों का भाग्य चमकता है. बांस के पौधे को घर के आंगन में लगाने से परिवार के लोगों में अच्छी सहयोग की भावना बनी रहती है. इतना ही नहीं घर के आंगन में लगा होने पर पांच का पौधा घर के वास्तु दोष को भी दूर करता है. आप अपने कार्य शेष से ऑफिस में भी बांस का पौधा लगा सकते हैं. जिससे आपको कॉल शेत्र में तरक्की मिलने के आसार रहते हैं.