Lucky Vastu Plants: बेहद असरदार है इन दो रंगों का अपराजिता का पौधा, आंगन में लगाने मात्र से हर लेता है सारे संकट
Lucky Vastu Plants: वास्तु शास्त्र में कई सारे ऐसे पेड़ पौधों के विषय में बताया जाता है, जोकि व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाते हैं. साथ ही व्यक्ति के जीवन में मौजूद सारी समस्याओं को जड़ से दूर कर देते हैं. इसी तरह से वास्तु शास्त्र में भगवान विष्णु का सबसे प्रिय पौधा यानी कि अपराजिता के पौधे के विषय में बताया गया है. मान्यता है कि जिस भी घर में अपराजिता का पौधा लगा होता है. उस घर में कभी भी नकारात्मक शक्तियों का वास नहीं होता.
इतना ही नहीं अपराजिता का पौधा आपके घर में धन लक्ष्मी के आगमन की संभावना को बढ़ाता है, और इस पौधे के कई सारे औषधीय गुण भी मौजूद हैं. क्या आप जानते हैं कि अपराजिता के पौधे में दो रंग के फूल निकलते हैं, जिन दोनों का अपना अलग-अलग ही बेहतर है. तो चलिए जानते हैं….
अपराजिता के दो रंगों के फूलों का महत्व
अगर आप घर के आंगन में सफेद रंग के फूलों वाला अपराजिता का पौधा लगाते हैं, इससे आपके घर में किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं होने पाती. इससे आपके घर में चारों और सुख शांति बनी रहती है.
अगर आप घर के आंगन में नीली अपराजिता का पौधा लगाते हैं, तो यह पौधा धनलक्ष्मी को आपके घर की ओर आकर्षित करता है, इतना ही नहीं यह पौधा देखने में काफी खूबसूरत लगता है.
अपराजिता के पौधे को घर की पूर्व, उत्तर या ईशान दिशा में ही लगाना चाहिए, इससे आपके घर में देवी देवताओं का विश्वास रहता है. और धन की देवी लक्ष्मी आप पर मेहरबान रहती हैं.
ये भी पढ़ें:- कुबेर का खजाना दिला सकता है ये पौधा! मनी प्लांट से भी ज्यादा धन का कराता है फायदा, आज ही घर लाएं
इतना ही नहीं, अगर अपराजिता का पौधा आप घर के आंगन में लगाते हैं, तो आपको हर काम में सफलता औऱ तरक्की हासिल होती है. साथ ही आपकी सारी आर्थिक परेशानियों का हल हो जाता है.