Lucky Vastu Plants: शिव जी की कृपा पाने के लिए घर में लगाएं ये 5 पौधे, हर काम में हाथ लगेगी सफलता
Lucky Vastu Plants: शिव, शम्भू, महादेव, महाकाल, भोला, शंकर ऐसे ही अनगिनत नामों से पुकारा जाने वाले भगवान शिव की महिमा निराली है. भगवान भोलेनाथ को इस दुनिया का सबसे शक्तिशाली देवता माना जाता है. ब्रह्मा और विष्णु के साथ, त्रिमूर्ति बनाने वाले शिव जी जन्म, जीविका और मृत्यु की प्रक्रिया का ध्यान करते हैं.
शिव को अक्सर "विनाशक" के रूप में जाना जाता है, लेकिन वास्तव में, जो शिव जी की शरण में जाता है शिव जी उसके सभी पाप दोषों का विनाश कर देते हैं. इस दुनिया में शिवजी के अनगिनत भक्त हैं. जो हर पल शिव की उपासना का पर्व मनाते हैं.
हालांकि शिव जी की पूजा आप सच्चे मन से कभी भी कर सकते हैं. लेकिन सावन का महीना शिव जी के लिए बेहद ख़ास माना जाता है. सावन के महीने में शिवजी की पूजा का विशेष लाभ प्राप्त होता है. शिव जी को मनाने के लिए लोग कई तरह के प्रयत्न करते हैं.
बेशक शिव जी को भांग धतूरा बेहद प्रिय है. लेकिन घर में कुछ विशेष पौधों को लगाने से भी शिव जी अपने भक्तों से प्रसन्न हो जाते हैं. यह विशेष पौधों के नाम निम्नलिखित हैं.
धतूरा का पौधा
धतूरे का पौधा भगवान शिव को बेहद प्रिय होता है. इस पौधे को धन आकर्षित करना वाला पौधा भी माना जाता है. इस पौधे को घर लाने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
शमी का पौधा
यह पौधा शनि दोष को दूर करने की शक्ति रखता है. मान्यताओं के अनुसार शंकर जी को शमी का पौधा भी काफी पसंद होता है. इस पौधे को घर में लगाकर आप अपने जीवन सुख व समृद्धि का आगमन कर सकते हैं.
चंपा का पौधा
घर में चंपा का पौधा लगाने से भाग्योदय होता है. वास्तु के अनुसार चंपा के पौधा सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. इसे घर में उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए. चंपा का पौधा लगाने से गृह कलेश के मुक्ति मिलती हैं.
बेल पत्र का पौधा
बेल पत्र का पौधा आपके घर में धन की कमी भी नहीं होने देगा. इस पौधे को घर में लगाने से शिव जी ही नहीं बल्कि माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है. जो आपके जीवन में सुख व समृद्धि बनाए रखती हैं.
ये भी पढ़ें:- सोमवार के दिन भूल से भी ना करें ये गलतियां, वरना नहीं मिलती है शिव जी की कृपा
केले का पौधा
केले का पौधा लगाना भी बेहद शुभ माना जाता है. केले का पौधा घर के बाहर लगाएं या घर के आसपास जरूर लगाएं. केले के पौधे में रोजाना जल चढ़ाने से वैवाहिक कष्ट दूर होते हैं. साथ ही विवाह में आ रही बाधाओं का भी नाश होता है.