Mahashivratri 2022: भगवान शिव के इस पावन पर्व पर...अपनों के साथ शेयर कीजिए ये खास कोट्स और शायरियां
Feb 25, 2022, 16:02 IST
Mahashivratri 2022: प्रत्येक वर्ष की फाल्गुन माह में कृष्ण चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. यह पर्व शिव में आराधना करने वाले हिन्दू अनुयायियों के लिए विशेष पर्व है. हर पर्व की शुभकामनाएं देना आपसी सौहार्द को बढ़ाता है.
इसी प्रकार हिन्दू समाज के लोग आपस में शिवरात्रि की शुभकामनाएं प्रदान करते हैं. आजकल अधिकतर सोशल मीडिया में त्योहारों की शुभकामनाएं दी जाती हैं. उसी प्रकार आप भी इस महाशिवरात्रि शिवजी से जुड़े शिव कोट्स तथा शिव शायरी के जरिए महाशिवरात्रि पर्व मना सकते हैं.
यहां पढ़िए बेहतरीन शिव शायरियां...
ऐ पाखंडी सुख अपनी औकात में रहना,
हम तेरे सुख के मोहताज नहीं,
हम भगवान शिव के चरणों की वासी हैं,
जहां तेरी भी कोई औकात नहीं।
शिव जी की पूजा करूं,
शिव जी को मनाऊं रे,
शिव जी रोम-रोम में बसे है,
दुनिया को कैसे बताऊं रे।
हे, देवो के देव महादेव आप से छुप जाएं
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी
वरना मेरी कोई औकात नही।
शिव का ध्यान करों दिन रात,
शिव जानते हैं हमारे दिल की हर बात,
शिव सब मनोकामना पूरी हैं करते,
सेवको के सदा दुःख दूर है वह करते।
उसने ही जगत बनाया हैं,
कण-कण में वहीं समाया हैं,
दुःख भी सुख-सा ही बीतेगा,
सर पे जब भगवान शिव का साया है।
जब तुझसे न सुलझें तेरे उलझे हुए धंधे,
भगवान के इन्साफ पर सब छोड़ दे बन्दे,
ख़ुद ही तेरी मुश्किल को वो आसान करेंगें,
जो तू नहीं कर पाया वो भगवान शिव करेंगे।
लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती,
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ अगर,
महादेव का हो हाथ तो लकीरों की ज़रूरत नही होती।
ना किसी आभाव में जीते है,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
भगवान शिव के भक्त हैं हम,
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं।
दुनिया पर किया गया भरोसा तो टूट सकता है,
दुनिया के मालिक ‘भगवान शिव’ पर
किया भरोसा कभी नहीं टूटता हैं।
महादेव की बनी रहे आप पर छाया,
जो पलट दे आपके तकदीर की काया,
आपको वो सब अपने जीवन में मिलें
जो कभी किसी ने नहीं पाया।
जय श्री महाकाल।।
उपरोक्त संदेश, शायरी आदि आप अपने रिश्तेदारों, मित्रों औऱ सहयोगियों के साथ शेयर करके महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं,