Mangal dosh ke upay: क्या आपकी भी कुंडली में मौजूद हैं मंगल दोष, तो इन उपायों से करें दूर

 
Mangal dosh ke upay: क्या आपकी भी कुंडली में मौजूद हैं मंगल दोष, तो इन उपायों से करें दूर

Mangal dosh ke upay: शादी-विवाह के न्योते आने शुरू हो गए हैं, जैसे ही भगवान विष्णु चीर निद्रा से जागे, तभी से शहनाईयां बजनी शुरू हो गई हैं. ऐसे में शादियों का सीजन आते ही हर कोई उत्साहित हो जाता है,

किसी के घर परिवार में शादी होती है तो कोई शादी में सम्मिलित होने वाला होता है, जिसके लिए पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं. इसी तरह से शादी से पूर्व दुल्हा-दुल्हन की कुंडली भी मिलाई जाती हैं.

जिनमें सबसे पहले ये देखा जाता है कि लड़का और लड़की की कुंडली में कहीं मंगल दोष तो मौजूद नहीं, क्योंकि विवाह में रुकावट के लिए मंगल दोष ही अक्सर कारण होता है.

ऐसे में यदि मंगल दोष या मंगली होने के कारण आपके विवाह में देरी हो रही है, तो आपको आज ही अपने विवाह से पहले इन उपायों को कर लेना चाहिए, इससे आपको लाभ होता है. तो चलिए जानते हैं….

WhatsApp Group Join Now
Mangal dosh ke upay: क्या आपकी भी कुंडली में मौजूद हैं मंगल दोष, तो इन उपायों से करें दूर
Imagecredit:- thevocalnewshindi

कुंडली में मौजूद मंगल दोष को कैसे करें दूर

1. कुंडली से मंगल दोष दूर करने के लिए आप किसी पंडित की सलाह लेकर कुम्भ विवाह कर सकते हैं. इसमें आपको एक घड़े से विवाह करने के बाद उसे फोड़ना होता है.

2. उज्जैन में मंगलनाथ एक जगह हैं, जहां भात पूजन कराने के बाद आप मंगल दोष से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं.

3. जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष मौजूद है, ऐसा कहा जाता है कि उन्हें करीब 43 दिनों तक आंखों में सुरमा लगाना चाहिए, इससे आपको लाभ होगा.

Mangal dosh ke upay: क्या आपकी भी कुंडली में मौजूद हैं मंगल दोष, तो इन उपायों से करें दूर
Imagecredit:- thevocalnewshindi

4. अगर आप करीब 1001 बार हनुमान चालीसा पढ़कर उन्हें चौला चढ़ाते हैं, तो आपको मंगल के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है.

5. अगर आप किसी भी स्थान पर जाकर नीम का पेड़ लगाते हैं और करीब 43 दिनों तक उसकी सेवा करते हैं, तो आपको मंगल दोष से मुक्ति मिल जाती है.

Mangal dosh ke upay: क्या आपकी भी कुंडली में मौजूद हैं मंगल दोष, तो इन उपायों से करें दूर
Imagecredit:- thevocalnewshindi

6. मंगल दोष से छुटकारा पाने के लिए आपको रोजाना गुड़ खुद भी खाना चाहिए और दूसरों को भी खिलाना चाहिए.

7. जो लोग मांस मच्छी का सेवन करते हैं, और अधिक गुस्सा करते हैं, ऐसे लोगों को कभी भी मंगल दोष से मुक्ति नहीं मिल पाती है.

ये भी पढ़ें:- क्या आपको भी है मनचाहे वर की तलाश, तो आज के दिन करें केवल ये काम

8. जिन लोगों का पाचन खराब रहता है, या उनको कब्ज की शिकायत बनी रहती है, या खून गंदा होता है, तब उन्हें आवश्यक उपचार जरूर करवाना चाहिए, वरना मंगल प्रभावी रहता है.

Tags

Share this story