Mangalwar ke totke: जीवन की तमाम दिक्कतें तुरंत हो जाएंगी हल, मंगलवार के दिन केवल करना होगा ये काम
Mangalwar ke totke: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन बजरंगबली की आराधना का दिन माना गया है. मंगलवार के दिन विशेष तौर पर भगवान श्री राम के भक्त हनुमान जी की उपासना की जाती है. कहा जाता है जो भी व्यक्ति अपने जीवन में बजरंगबली की विधि-विधान से पूजा अर्चना करता है, उसके जीवन में हनुमान जी अपना विशेष आशीर्वाद बनाए रखते हैं.
यदि आप भी हनुमानजी के भक्त हैं और मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने से जुड़े उपाय करते हैं, तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको मंगलवार के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में बताएंगे. ताकि आप पर बजरंगबली अपनी कृपा बनाए रखें. चलिए जानते हैं…
बजरंगबली को प्रसन्न करने से जुड़े टोटके व उपाय
1. मंगलवार के दिन यदि आप हनुमान जी के मंदिर में जाकर गुड़ और चने का प्रसाद चढ़ाते हैं, तो ऐसा करने से हनुमान जी आपको परिवारिक कलह से मुक्ति दिलाते हैं.
2. यदि आप 21 दिनों तक हनुमान जी को चोला अर्पित करते हैं, तो ऐसा करने से हनुमान जी आपके जीवन में आने वाली सारी आपदाओं को दूर कर देते हैं.
3. रोजाना मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपके जीवन में आपको सुख समृद्धि प्राप्त होती है.
4. मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करने से शनि के दोष से छुटकारा मिलता है.
5. अगर आप हनुमान चालीसा की कुछ पंक्तियों का नियमित तौर पर जप करते हैं, तो ऐसा करने से आपको शारीरिक कष्टों से छुटकारा मिलता है.
6. मंगलवार के दिन करीब सौ बार हनुमान चालीसा पढ़ने पर आपको जीवन के हर बंधन से छुटकारा मिल जाता है, इसके साथ ही आपको और शारीरिक रोगों से छुटकारा मिलता है.
इस प्रकार आप यदि मंगलवार के दिन उपरोक्त उपायों को करते हैं, तो इससे आपको अवश्य ही अपने जीवन में बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
ये भी पढ़ें:- बजरंगबली के भक्त आज के दिन इन कामों को करने से ना चूकें, वरना होगा नुकसान