Mangalwar ke upay: इन 7 चीजों को चढ़ाने से खुश होते हैं बजरंगबली, देते हैं मनचाहा वरदान
Mangalwar ke upay: संकट मोचन हनुमान जी हिंदू धर्म के सबसे शक्तिशाली देवता माने जाते हैं. हर मुसीबत को दूर करने वाले बजरंगबली भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त हैं. भूत प्रेतों को भगाने वाले हनुमान जी सभी भक्तों को बेहद प्रिय है. उनका नाम लेते ही हर तरह का दर्द व डर छूमंतर हो जाता है. हनुमान जी की पूजा के लिए हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन समर्पित है.
ये भी पढ़े:- हनुमान जी के 12 नामों का जाप करने मात्र से, मिलेगी सारी परेशानियों से मुक्ति…
इस दिन लोग विशेष रूप से हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और हनुमान जी से जुड़े कई मंत्र उच्चारण करते हैं. हनुमान जी से जुड़े हुए सभी मंत्र और चालीसा व्यक्ति के जीवन से संकटों को दूर करते हैं. लेकिन इसके अलावा भी यदि आप हनुमान जी को कुछ चीजें चढ़ा दें तो आपका हर संकट दूर हो जाएगा. दरअसल धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमानजी की पूजा में इन चीजों को चढ़ाने से भक्तों को जीवन में मजबूती मिलती है.
हनुमान जी का प्रिय सिंदूर चढ़ाएं
मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करते समय नारंगी रंग का सिंदूर अवश्य चढ़ाएं. क्योंकि हनुमानजी को यह संदूर बेहद प्रिय होता है. माना जाता है कि मंगलवार के दिन सिंदूर अर्पित करने से कई ग्रह दोष भी दूर होते हैं. इतना ही नहीं भगवान हनुमान जी अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उनकी दुर्घटनाओं को टाल देते हैं और उनको कर्ज से मुक्ति दिलाते हैं.
प्रसाद में मुख्य लड्डू या गुड़ चना
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी की भोग में मुख्य रूप से लड्डू तो चढ़ाए जाते हैं. लेकिन अगर आप अपने ग्रह दोषों को दूर करना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन हनुमान जी के भोग में गुड़ व चना भी अवश्य चढ़ाएं. इस भोग से मंगल दोष दूर होते हैं और हनुमान जी आपसे बेहद प्रसन्न हो जाते हैं.
राम नाम की माला, करेगी बजरंगबली को प्रसन्न
सभी जानते हैं कि हनुमान जी राम जी के अनन्य भक्त थे. इनकी भक्ति धार्मिक इतिहास में कोई और नहीं दोहरा पाया. यही कारण है कि जब आप उनके स्वामी राम जी की राम नाम माला बजरंगबली को चढ़ाएंगे तो बेशक वह आपसे प्रसन्न हो जाएंगे. इसके लिए पीपल के 11 पत्तों पर सिंदूर और चमेली के तेल से राम नाम लिखकर हनुमान जी को मंगलवार के दिन चढ़ाएं.
पान का बीड़ा
हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने से आपके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. जो लोग भी हनुमान जी को मंगलवार के दिन पान का बीड़ा चढ़ाते हैं हनुमान जी उनके सारे संकटों को क्षण भर में ही दूर कर देते हैं.
तुलसीदल
मंगलवार के दिन हनुमान जी को तुलसी दल की माला या तुलसीदल अवश्य चढ़ाएं. हनुमान जी तुलसी दल से तृप्त होते हैं और प्रसन्न होते हैं. मंगलवार के दिन यदि आप तुलसीदल हनुमान जी को चढ़ाएंगे तो हनुमान जी आपके ऊपर अपनी विशेष कृपा बनाए रखेंगे.
फूल
हनुमान जी की पूजा करते समय यूं तो आप विशेष तरीके के फूल चढ़ा सकते हैं लेकिन उनकी पूजा में मुख्य रूप से लाल, गुलाबी और पीले रंग के फूलों का प्रयोग करना चाहिए. इससे हनुमान जी की कृपा से आपके परिवार और आपके घर में सुख व समृद्धि बनी रहेगी.