Mangalwar ki Aarti: इस आरती के गान से होगा बजरंगबली का चमत्कार…हर लेंगे सारे संकट….
Mangalwar ki Aarti: प्रत्येक मंगलवार को राम भक्त हनुमान जी की पूजा की जाती है. हनुमान जी अपने भक्तों को बल बुद्धि और ज्ञान देते हैं.
ऐसे में मान्यता है कि जो भी व्यक्ति हनुमान जी की पूर्ण विधि विधान से पूजा करता है, या उपासना करता है हनुमान जी अपने उस भक्तों को सदैव बुरी आत्माओं से बचाते हैं.
साथ ही हनुमान जी की भक्ति करने से व्यक्ति आकस्मिक दुर्घटना का शिकार होने से बच जाते हैं, साथ ही उन्हें अज्ञात भय से भी मुक्ति मिल जाती है.
ये भी पढ़े:- हनुमान जी का व्रत रखते समय ध्यान रखें ये बातें, बरसेगी कृपा
ऐसे में यदि आज के दिन आपने भी हनुमान जी के व्रत का पालन किया है, तो उनकी पूजा इस आरती के बिना अधूरी मानी जाती है. हनुमान जी के व्रत की पूजा करने के बाद इस आरती का गान अवश्य करें.
यहां पढ़ें मंगलवार की आरती…
आरती कीजे हनुमान लला की, दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।
जाके बल से गिरिवर कांपे, रोग दोष जाके निकट न झांके।
अंजनी पुत्र महा बलदाई, संतन के प्रभु सदा सहाई।
दे वीरा रघुनाथ पठाये, लंका जारि सिया सुधि लाई।
लंका सी कोट समुद्र सी खाई, जात पवन सुत बार न लाई।
लंका जारि असुर सब मारे, राजा राम के काज संवारे।
लक्ष्मण मूर्छित परे धरनि पे, आनि संजीवन प्राण उबारे।
पैठि पाताल तोरि यम कारे, अहिरावन की भुजा उखारे।
बाएं भुजा सब असुर संहारे, दाहिनी भुजा सब सन्त उबारे।
आरती करत सकल सुर नर नारी, जय जय जय हनुमान उचारी।
कंचन थार कपूर की बाती, आरती करत अंजनी माई।
जो हनुमानजी की आरती गावै, बसि बैकुण्ठ अमर फल पावै।
लंका विध्वंस किसो रघुराई, तुलसीदस स्वामी कीर्ति गाई।