Mangalwar ki puja: मंगलवार के दिन नीम के पेड़ की पूजा करने से होते हैं अनेक लाभ, जरूर जानें

 
Mangalwar ki puja: मंगलवार के दिन नीम के पेड़ की पूजा करने से होते हैं अनेक लाभ, जरूर जानें

Mangalwar ki puja: हिंदू धर्म में मंगलवार को बजरंगबली की उपासना की जाती है. कहा जाता है जो भी व्यक्ति मंगलवार के दिन भगवान श्री राम के भक्त हनुमान जी की उपासना करता है. उस पर बजरंगबली समेत भगवान श्रीराम भी अपनी कृपा बनाए रखते हैं. इसके अलावा दिया मंगलवार के दिन नीम के पेड़ की पूजा करते हैं, तो इससे भी आपको अपनी कुंडली में मौजूद मंगल दोष से छुटकारा मिलता है.

ऐसा माना जाता है कि नीम का पेड़ ज्योतिष शास्त्र का मंगल देव है, जिसकी मंगलवार के दिन उपासना करने से आपको अनेक चमत्कारी लाभ प्राप्त होते हैं. हमारे आज के इस लेख में हम आपको नीम के पेड़ से जुड़े कुछ एक उपाय बताएंगे.

नीम के पेड़ की मंगलवार के दिन पूजा करने से होते हैं लाभ

1. अगर आप मंगलवार के दिन नीम के पेड़ की पूजा करते हैं, तो ऐसा करने से आपकी कुंडली में मौजूद मंगल दोष से आपको छुटकारा मिल जाता है.

WhatsApp Group Join Now

2. मंगलवार के दिन नीम के पेड़ के नीचे चमेली के तेल का दिया जरूर जलाएं, ऐसा 11 मंगलवार तक करने पर आपको भगवान श्री राम के भक्त हनुमान जी का आशीर्वाद मिलता है.

3. आज के दिन यदि आप अपने घर के आस-पास नीम का पेड़ रोपित करते हैं और नियमित तौर पर उसकी देखभाल करते हैं, तो ऐसा करने से हनुमान जी आपसे खुश होते हैं.

4. नीम के पेड़ की नियमित सेवा करने पर आपको जीवन में कभी भी मंगल ग्रह का दोष नहीं देना पड़ता, इसके साथ ही नीम के पेड़ का दातुन करने से आपको शनि की दूरी दृष्टि से भी छुटकारा मिलता है.

5. आपकी कुंडली में मौजूद केतु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए नीम के पेड़ को दक्षिण दिशा में लगाना जरूरी माना गया है.

6. मंगलवार के दिन नीम के पेड़ की लकड़ी से हवन करने पर आपको शनि की कुदृष्टि से छुटकारा मिलता है.

7. आज के दिन यदि आप नीम की पत्तियों को जल में डालकर उस जल से स्नान करते हैं, तो ऐसा करने से आपकी कुंडली में मौजूद केतु दोष दूर होता है.

8. मंगलवार के दिन नीम की लकड़ी की माला पहनने से शनि की बुरी दृष्टि से आपको नुकसान नहीं होता.

नीम का पेड़ मकर राशि और कुंभ राशि के जातकों को लगाना अत्यंत शुभ माना गया है. इसके अलावा जिन लोगों का जन्म उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में हुआ है, उन्हें भी नीम का पेड़ लगाने से लाभ होता है.

ये भी पढ़ें:- इन 2 राशि वालों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है नीम का पेड़

Tags

Share this story