Mangalwar puja niyam: कैसे करें मंगलवार के दिन बजरंगबली का पूजन? जानें सही तरीका

 
Mangalwar puja niyam: कैसे करें मंगलवार के दिन बजरंगबली का पूजन? जानें सही तरीका

Mangalwar puja niyam: हिंदू धर्म में हनुमान जी का महत्वपूर्ण स्थान है. शास्त्रों में भी हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, वीर हनुमान जी रुद्रावतार हैं. कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा, उपासना, मंत्र और पाठ से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं. हनुमान जी की पूजा विशेषकर मंगलवार के दिन की जाती है. इस दिन हनुमान की की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. माना जाता है कि हनुमान जी आज भी जीवित हैं. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा उपासना करने के कुछ नियम होते हैं. आइये जानते हैं कौन से हैं वो नियम.

मंगलवार के दिन कैसे करें पूजा?

मंगलवार के दिन सुबह स्नान करके साफ़ कपड़े पहन कर कम से कम २१ मंगलवार व्रत करने का संकल्प लें. इसके बाद पूजा स्थल की सफ़ाई करके हनुमान जी की प्रतिमा वहाँ रखें. घी का दिया जलायें. फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें.

मंगलवार को पूजा करने के नियम

1. मंगलवार के दिन लाल वस्त्र धारण करने चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

2. मंगलवार के दिन हनुमान जी चमेली का तेल अर्पित करना चाहिए.

3. मंगलवार के दिन पश्चिम और उत्तर दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए.

4. मंगलवार के दिन भूल कर भी मांस-मदिरा, लहसुन प्याज़ का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

5. मंगलवार के दिन किसी को भी क़र्ज़ नहीं देना चाहिए.

6. अगर आप मंगलवार का व्रत रखते हैं तो उस दिन नामक ना खाएँ.

7. मंगलवार के दिन लोहा नहीं ख़रीदना चाहिए.

8. हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ विशेष तौर पर मंगलवार को करना चाहिये.

इस तरह अगर मंगलवार को पूजा अर्चना करते हैं तो हनुमान जी की असीम कृपा प्राप्त होती है.

ये भी पढ़ें:- कैसे करें बजरंगबली को प्रसन्न? ये हैं उपाय…

Tags

Share this story