Mangalwar ki puja: बड़ के पत्तों से करें बजरंगबली की उपासना, पूरी होगी आपकी हर मनोकामना

 
Mangalwar ki puja: बड़ के पत्तों से करें बजरंगबली की उपासना, पूरी होगी आपकी हर मनोकामना

Mangalwar ki puja: हनुमान जी को इस कलियुग युग के देवता कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि कलियुग में एकमात्र हनुमान जी ही पृथ्वी पर रहकर मनुष्यों के कष्टों के बंधनों को काटते हैं.

इस संसार में हर मनुष्य किसी ना किसी कारण से परेशान है. किसी को भय है तो किसी को शारीरिक कष्ट हैं. लेकिन इन सबके निवारण का एक ही नाम है हनुमान जी.

हनुमान जी की पूजा पाठ करने से मनुष्य बढ़े से बढ़े संकट से भी पार हो जाता है. तो यदि आप भी अपनी परेशानियों, पीड़ाओं और भय से मुक्त होना चाहते हैं तो हनुमान जी से जुड़े इस विशेष उपाय का पालन अवश्य करें.

Mangalwar ki puja: बड़ के पत्तों से करें बजरंगबली की उपासना, पूरी होगी आपकी हर मनोकामना
Image credit:- thevocalnewshindi

हनुमान जी से जुड़ा प्राचीन उपाय

1. यदि आपके जीवन में कोई समस्या है और आप उससे निजात पाना चाहते हैं तो पूर्णिमा तिथि में प्रातः काल स्नान करके बड़ के पेड़ से 11 या 21 साफ व साबूत पत्ते तोड़ लें.
2. इन पत्तों को साफ पानी से धो लें.
3. इसके बाद इन पत्तों पर चंदन से भगवान श्रीराम का नाम लिखे.
4. फिर पूजा में उपयोग होने वाले रंगीन धागे से पत्तों की माला बनाएं.
5. इसके बाद किसी भी हनुमान मंदिर की हनुमान प्रतिमा को यह माला मन अर्पित कर दें.
6. उपाय के साथ साथ हनुमान जी को गुड़-चने का भोग जरूर लगाएं.
7. अंत में मंदिर में ही राम रक्षा स्त्रोत का पाठ जरूर करें.

WhatsApp Group Join Now
Mangalwar ki puja: बड़ के पत्तों से करें बजरंगबली की उपासना, पूरी होगी आपकी हर मनोकामना
Image credit:- thevocalnewshindi

पारद धातु के हनुमान जी की पूजा

यूं तो हनुमान जी को आप किसी भी रूप में पूज सकते हैं. लेकिन पारद, जो कि एक प्रकार की विशेष धातु है. इस धातु से बने हनुमान जी की प्रतिमा अपने घर मंगलवार को स्थापित करें.

ये भी पढ़ें:- हनुमान जी की कृपा से बनेंगे हर काम, सही उच्चारण के साथ करें बजरंग बाण का पाठ

इस धातु की हनुमान जी की तस्वीर को घर में स्थापित करने से वास्तु दोष समाप्त हो जाता है. वातावरण शुद्ध होता है. पितृदोष की समाप्ति होती है. साथ ही सकारात्मकता का संचार होता है.

Tags

Share this story