Mehndi For Teej 2022: तीज के त्योहार पर हाथों पर सजाएं मेहंदी के ये 5 डिज़ाइन, हर कोई देखकर रह जाएगा दंग

 
Mehndi For Teej 2022: तीज के त्योहार पर हाथों पर सजाएं मेहंदी के ये 5 डिज़ाइन, हर कोई देखकर रह जाएगा दंग

Mehndi For Teej 2022: तीज का त्योहार आने वाला है. इस त्योहार पर मुख्य रूप से कुंवारी लड़कियां और शादीशुदा महिलाएं व्रत रखती हैं. साथ ही तीज के त्योहार पर हिंदू धर्म की हर महिला हाथों में मेहंदी लगाती है, और सुहागिन औरतें सोलह श्रृंगार करती हैं. तीज का त्योहार मुख्य रूप से वैवाहिक जीवन का आनंद बढ़ाने के लिए और अच्छे वर की कामना हेतु मनाया जाता है. नवविवाहित कन्याओं को मायके की ओर से श्रृंगार और साज सज्जा का सामान दिया जाता है.

ये भी पढ़े:- इस दिन कुंवारी कन्याएं व्रत रखकर पा सकती हैं भगवान शिव का आशीर्वाद, जानिए व्रत का सही तरीका?

ऐसे में तीज के त्योहार पर यदि आप भी अपने हाथों पर मेहंदी लगाने की शौकीन है? आज के इस लेख में हम आपको मेहंदी के कुछ एक चुनिंदा डिजाइन दिखाएंगे. जिनको हाथों पर लगा कर आप अपने त्योहार की रौनक बढ़ा सकती हैं. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now

हाथों पर लगाए मेहंदी के ये खास डिजाइन

अगर आप मेहंदी का रंग अपने हाथों पर चढ़ाना चाहते हैं, तो आप अब सिर पर लगाने वाला बाम और आयोडेक्स लगाकर भी मेहंदी के रंग को गाढ़ा कर सकते हैं.

मेहंदी पर अचार का तेल लगाकर भी आप मेहंदी को रचा कर सकते हैं.

अगर आप मेहंदी का रंग गहरा करना चाहते हैं तो उस पर नीलगिरी का तेल लगाएं.

घर पर बनी मेहंदी में यदि आप पिपरमेंट ऑयल डाल लेते हैं, तो उसके बाद मेहंदी का रंग गहरा हो जाता है.

मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने के लिए आप हाथों में विक्स भी लगा सकते हैं.

सरसों के तेल में चुटकी भर चूना मिलाने से भी आप उसे हाथों पर लगाए. इससे भी मेहंदी का रंग गहरा हो जाता है.

Tags

Share this story