Metal Astrology: सोना हो या लोहा! एक बार खरीदने जाने से पहले जरूर ध्यान रखें दिन और समय…
Metal Astrology: ज्योतिष हो या वास्तु, प्रत्येक विधा में हर कार्य को करने के लिए या किसी वस्तु को खरीदने के लिए एक समय निर्धारित किया गया है.
इसी तरह से यदि आप कोई भी वस्तु चाहे वह सोना हो या लोहा. खरीदने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले दिन और समय का ध्यान अवश्य रखें. क्योंकि आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि फलां चीज हमें नहीं फली.
ये भी पढ़े:- इस बार बन रहा है बेहद ही खास संयोग, इन कामों को करने से बचें…जानिए अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त और महत्व
यानि उस चीज के घर आते ही कोई आकस्मिक दुर्घटना घटित हो गई. ऐसे में आवश्यक है कि यदि हम बाजार से सोना या लोहा घर लाने की सोच रहे हैं, तो ज्योतिष में बताई गई बातों का जरूर ध्यान रखें, अन्यथा हमें हानि हो सकती है. तो चलिए जानते हैं…
तो ये है सोना और लोहा खरीदने का शुभ और अशुभ समय…
सोना खरीदने के लिए सबसे अच्छा समय अक्षय तृतीया का माना जाता है. इसके अलावा, धनतेरस के दिन भी सोना खरीदना शुभ माना गया है.
कहते हैं यदि आप साल में पड़ने वाली दो अक्षय तृतीया में से किसी एक दिन या धनतेरस वाले दिन सोना खरीदते हैं, तो माता लक्ष्मी की कृपा सदा आपके ऊपर बनी रहती है और आपको आर्थिक लाभ होता है.
जबकि सामान्य दिनों की बात करें, तो आप रविवार और गुरुवार के दिन सोना खरीद सकते हैं, इन दो दिनों में से यदि किसी भी दिन आप सोना खरीदने जाते हैं.
तो आप पर सदा सूर्य देव की कृपा बनी रहती है. साथ ही आपके घर में देवी लक्ष्मी का वास रहता है, जिस कारण घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है.
हालांकि शनिवार के दिन किसी भी अवस्था में सोना नहीं खरीदना चाहिए. इससे सोना खरीदने वाले व्यक्ति पर शनि देव की कुदृष्टि पड़ जाती है.
शनिवार के दिन घर लोहा खरीदकर भी नहीं लाना चाहिए. ऐसा करने से भी शनि देव की छाया आप पर पड़ने लगती है. हालांकि आप चाहे तो शनिवार के दिन लोहे का दान कर सकते हैं. इससे आपको धन लाभ और आकस्मिक दुर्घटनाओं से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है.
और यदि आप शनिवार के दिन घर लोहा लेकर आ भी रहे हैं, तो इसे घर नहीं लाना चाहिए. बल्कि उसे कहीं बाहर रख दें, और विश्वकर्मा देव की पूजा अवश्य करें, इससे आपके ऊपर उसका बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है.