Mole Astrology: क्या आपके भी है इस अंग पर तिल, तो जानिए कितने भाग्यशाली हैं आप…
Mole Astrology: व्यक्ति के जन्म से ही उसके शरीर पर तिल होते हैं. और किसी-किसी पर तिल बाद में भी बनते हैं.
व्यक्ति के शरीर पर तिल देखकर जानकर उसके स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में भी बता सकते हैं.
आइये तो आज आपको बतातें कि अगर आपके भी है इस अंग पर तिल तो आप कितने भाग्यशाली हैं.
शरीर पर किस जगह तिल होता है शुभ, जानिए...
नाक पर तिल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिया व्यक्ति की नाक पर तिल होता है. वह व्यक्ति काफी तेज और बुद्धिमान होता है. ऐसे लोग स्वाभिमानी भी होते हैं.
अगर किसी व्यक्ति की नाक पर दाहिनी ओर तिल है. तो ऐसे व्यक्ति को अचानक ही धन लाभ होने के आसार होते हैं.
वहीं अगर किसी व्यक्ति की नाक पर बायीं ओर तिल है. तो यह विपरीत परिणाम देता है. अगर किसी व्यक्ति की नाक के बीच में तिल हो तो ऐसे व्यक्ति में यौन इच्छा अधिक होती है.
ये भी पढ़ें:- Vastu Tips For Wealth And Happiness: आपकी भी धन और संपत्ति में हो जाएगी बढ़ोतरी, बस इसके लिए कीजिए वास्तु के ये सरल उपाय…
ठोड़ी पर तिल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की ठोड़ी पर तिल है. तो इसका अभिप्राय ये है कि ऐसे व्यक्ति की प्रशंसा अधिक होती है.
अगर किसी व्यक्ति की ठोड़ी पर तिल दाहिनी ओर हो तो ऐसा व्यक्ति तार्किक, विचारक और विद्वान होता है. ऐसे लोग आसानी से बातों को समझ जाते हैं. इन्हें कोई बेवकूफ नहीं बना सकता. ऐसे लोग आय भी अच्छी होती है.
वहीं यदि किसी व्यक्ति की ठोड़ी पे बायीं ओर तिल है. तो व्यक्ति हद से ज्यादा सीधा होता है. और वह आसानी से लोगों की बातों में आ जाता है.
होंठ पर तिल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के ऊपरी होंठ पर तिल है. तो यह आमतौर पर सभी के लिए अच्छा माना जाता है. लेकिन विपरीत लिंग व जीवन में भोग-विलासितापूर्ण चीजों में कमजोर होते हैं.
जिन लोगों के निचले होंठ पर तिल होता है. वह लोग खाने के अधिक शौकीन होते हैं. और थिएटर व अभिनय में विशेष रुचि रखते हैं.