Money plant benefits: मनी प्लांट के पौधे के पास रख दें ये एक पौधा, बनने लगेगा हर काम

 
Money plant benefits: मनी प्लांट के पौधे के पास रख दें ये एक पौधा, बनने लगेगा हर काम

Money plant benefits: वास्तु के मुताबिक मनी प्लांट का पौधा बेहद शुभ माना गया है. मनी प्लांट के पौधे को आर्थिक समृद्धि के लिए हर व्यक्ति अपने घर के आंगन में लगाता है. ऐसा माना जाता है कि आपके घर में मनी प्लांट की बेल जितनी लंबी होगी, उतना ही आपके घर में धन की बरकत होगी. मनी प्लांट का पौधा धार्मिक दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण है. यही कारण है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर में मनी प्लांट का पौधा लगाता है और उसकी उचित देखभाल करता है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको मनी प्लांट से जुड़े कुछ एक उपाय बताएंगे, जिससे आप भी मनी प्लांट के पौधे से लाभ कमा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…

मनी प्लांट के पौधे के पास लगाएं ये पौधा, होगा लाभ

अगर आपने अपने घर के भीतर मनी प्लांट लगा रखा है, तो उसके आसपास आपको स्पाइडर प्लांट भी रखना चाहिए. स्पाइडर प्लांट को घर में मनी प्लांट के साथ रखने पर आपको धन का फायदा होता है. ऐसे में आपको मनी प्लांट स्पाइडर प्लांट को अपने घर की उत्तर पूर्व या उत्तर पश्चिम दिशा में रखने से फायदा पहुंचता है.

WhatsApp Group Join Now

इन दोनों पौधों को इस दिशा में रखने से आपको अपने हर कार्य में सफलता मिलती है और धन का आवागमन भी सुचारू रहता है. यह दोनों पौधे जब एक साथ एक जगह पर रखे हो, तो ऐसे में उस घर में नौकरी और व्यापार के मामले में भी लोगों को तरक्की देखने को मिलती हैं.

हालांकि आपको इन पौधों को भूल से भी सूखने नहीं देना है, अन्यथा आपको जीवन में इसका नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकता हैं. इसके अलावा भूल से भी इन पौधों को केवल पश्चिम या दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए, ऐसा करना भी आपके लिए शुभ नहीं माना जाता.

इस प्रकार यदि आप मनी प्लांट के पौधे के साथ स्पाइडर प्लांट रखें, तो इससे आपको आर्थिक बरकत मिलती है.

ये भी पढ़ें:- घर में लगाने जा रहे हैं मनी प्लांट, तो इन 5 बातों का जरूर रखें ख्याल

Tags

Share this story