Money plant or Vastu Tips: पानी की तरह मनी प्लांट में ये एक चीज डालने पर भी होगी धन की बरकत, हर काम में मिलेगी सफलता

 
Money plant or Vastu Tips: पानी की तरह मनी प्लांट में ये एक चीज डालने पर भी होगी धन की बरकत, हर काम में मिलेगी सफलता

Money plant or Vastu Tips: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मनी प्लांट का पौधा हर व्यक्ति की आर्थिक तरक्की के लिए आवश्यक है. कहते हैं जिस भी घर में मनी प्लांट का पौधा होता है, उस घर में सदैव ही देवी लक्ष्मी विराजमान रहती हैं. इतना ही नहीं मनी प्लांट के पौधे का संबंध बुध ग्रह और कुबेर देवता से होता है.

ऐसे में जिस भी घर में मनी प्लांट का पौधा सही दिशा और देखरेख के साथ लगाया जाता है, उस घर में कभी भी पैसों की तंगी नहीं होती. मनी प्लांट का पौधा ना केवल आपकी आर्थिक स्थितियों को सुधारता है, बल्कि इसके होने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा भी बात करती है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़े:- क्या वास्तव में चोरी किया हुआ मनी प्लांट ही कराता है धन की वर्षा? जानिए क्या है सच्चाई

ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बताने वाले है, जिसको करने मात्र से आपके घर में मनी प्लांट का पौधा और अधिक फलदाई हो सकता है. तो चलिए जानते हैं…

Money plant or Vastu Tips: पानी की तरह मनी प्लांट में ये एक चीज डालने पर भी होगी धन की बरकत, हर काम में मिलेगी सफलता

मनी प्लांट के पौधे में पानी की तरह डालें यह चीज, तो होने लगेगी धन की बरकत

वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट से जुड़े कई सारे उपायों के विषय में बताया गया है. ऐसे में यदि आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो मनी प्लांट में सफेद रंग की चीज अवश्य डालें.

यानी यदि आप मनी प्लांट में पानी के साथ दूध भी डालते हैं. इससे आपकी धन की बरकत बढ़ जाती है. इसके लिए आप मनी प्लांट में पानी डालते समय उसमें कुछ बूंदे कच्चे दूध की मिला लें.

Money plant or Vastu Tips: पानी की तरह मनी प्लांट में ये एक चीज डालने पर भी होगी धन की बरकत, हर काम में मिलेगी सफलता

उसके बाद उसे मनी प्लांट की जड़ में डाल दें. ऐसा करने से देवी लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होती हैं, साथ ही आपके घर में परेशानियां दूर हो जाती हैं.

इतना ही नहीं अगर आप मनी प्लांट को घर की दक्षिण पूर्व दिशा में रखते हैं, तो यह आपको और आपके घर के लोगों को हर काम में तरक्की दिलाता है.

Tags

Share this story