Money Vastu Tips: लाख प्रयत्न करने के बावजूद हाथ में नहीं टिक रहा धन, तो आजमाकर देखें ये वास्तु टिप्स

 
Money Vastu Tips: लाख प्रयत्न करने के बावजूद हाथ में नहीं टिक रहा धन, तो आजमाकर देखें ये वास्तु टिप्स

Money Vastu Tips: हर व्यक्ति अपने जीवन में धन की किल्लत से छुटकारा पाना चाहता है. वह सदैव चाहता है कि उसके जीवन में कभी धन की कमी ना होने पाए, जिसके लिए वह दिन रात परिश्रम करता है और अपने व अपने परिवार की धन से जुड़ी दिक्कतों को पूरा करता है. लेकिन कई बार व्यक्ति के लाख प्रयास करने के बावजूद उसे धन से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना ही पड़ जाता है. ऐसे में वह चाहते हुए भी धन को जाने से नहीं रोक पाता, यानि किसीहै ना किसी वजह से उसका धन खर्च होता ही रहता है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको वास्तु से जुड़े ऐसे उपाय बताएंगे, जो आपके धन को बचाने में सहायक सिद्ध होंगे. तो चलिए जानते हैं….

धन बचाने से जुड़े वास्तु टिप्स के बारे में

1. अगर आपके घर के सिंक में गंदे और झूठे बर्तन पड़े रहते हैं, तो इस वजह से आपके घर में धन की बरकत नहीं होने पाती. इससे बचने के लिए आपको अपने घर में रात के समय झूठे और गंदे बर्तन सिंक में नहीं छोड़ना चाहिए.

2. अगर आप रविवार के दिन उत्तर दिशा में कुबेर यंत्र को स्थापित करते हैं, तो ऐसा करने से भी आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहती है.

WhatsApp Group Join Now

3. आपको कभी भी अपने घर में प्लास्टिक के पौधे नहीं लगाने चाहिए. इससे भी धन का नुकसान होता है.

4. कभी भी घर के उत्तर-पूर्व दिशा में दवाइयां नहीं रखनी चाहिए, ऐसा करने से भी आपके धन की हानि होती है.

5. कभी भी आपके घर का दरवाजा खुलते या बंद करते समय आवाज नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से माता लक्ष्मी आपसे नाराज होती हैं और आपका धन आवश्यकता से अधिक खर्च होता है.

ये भी पढ़ें:- घर में कहां रखें तिजोरी और रुपए-पैसे? जिससे खुश हो जाएं देवी लक्ष्मी

इस प्रकार, अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए आपको जरूर ही उपरोक्त वास्तु उपायों को अपनाना चाहिए, ऐसा करने से अवश्य ही आपके जीवन में धन की बरकत बनी रहती है.

Tags

Share this story