Monsoon vastu plants: बारिश के दिनों में घर पर लगाएं ये पौधे, दूर होंगी सारी परेशानियां

 
Monsoon vastu plants: बारिश के दिनों में घर पर लगाएं ये पौधे, दूर होंगी सारी परेशानियां

Monsoon vastu plants: इन दिनों जब मानसून का महीना चल रहा है. ऐसे में मानसून के दिनों में अधिकतर लोग पौधारोपण करते हैं. ऐसा माना जाता है कि बारिश के मौसम में पौधा रोपित करने से वह अवश्य ही फलता फूलता है. वास्तु शास्त्र में कई सारे ऐसे पौधों के बारे में बताया गया है, जिन्हें आप मानसून के दिनों में अपने घर पर लाकर लगा सकते हैं.

वास्तु के मुताबिक इन पौधों को घर पर लगाने मात्र से आपको इनसे शुभ फल की प्राप्ति होती है. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको वास्तुशास्त्र में बताए गए मानसून से जुड़े पौधों के बारे में बताएंगे. जिन्हें घर पर रोपकर आपको अवश्य ही लाभ होगा.

मानसून (Monsoon vastu plants) के दिनों में घर के आंगन में लगाएं ये पौधे

1. हल्दी का पौधा

WhatsApp Group Join Now

यदि आप मानसून के दिनों में अपने घर में हल्दी का पौधा लगाते हैं तो इससे देवी लक्ष्मी आपसे बेहद खुश होती हैं. इसके साथ ही आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

2. बेल का पौधा

मानसून के दिनों में घर के आंगन में बेल का पौधा लगाएं. जिस वजह से आपको मानसून (Monsoon vastu plants) में भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. इस पौधे को सावन के दिनों में लगाना काफी फलदायी माना जाता है.

3. बरगद का पौधा

यदि आप अपने घर के आंगन में बरगद का पौधा लगाते हैं, तो मानसून के दिनों में इसे भी बेहद अच्छा माना जाता है. मानसून (Monsoon vastu plants) के दिनों में बरगद का पौधा घर की पूर्व दिशा में लगाने से आपकी आर्थिक दिक्कतें हल होती हैं.

4. कृष्णकांता पौधा

मानसून के दिनों में यदि आप अपने घर के आंगन में कृष्णकांता का पौधा लगाते हैं, तो इससे भी देवी लक्ष्मी आपसे बेहद प्रसन्न होती हैं.

5. अश्वगंधा का पौधा

अश्वगंधा का पौधा लगाने से आपके घर-परिवार में सदा बरकत बनी रहती है और आपको वास्तु दोष का सामना भी नहीं करना पड़ता.

6. नारियल का पौधा

बारिश (Monsoon vastu plants) के दिनों में आप अपने घर में नारियल का पौधा भी लगा सकते हैं. नारियल का पौधा घर पर लगाने से आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होती है.

ये भी पढ़ें:- कहीं आपकी खुशियों को तो नहीं लग गई है इन पौधों की नज़र, तो आज ही करें घर से बाहर

Tags

Share this story