Monsoon vastu tips: बारिश के दिनों में आजमाएं ये वास्तु उपाय, छप्पर फाड़कर मिलेगा भाग्य का साथ
Monsoon vastu tips: मानसून के दिनों में बारिश और हवा के तेज झोंकों से धरती सराबोर रहती है. इन दिनों जब बारिश का मौसम चल रहा है, तो हर व्यक्ति बारिश के मौसम का लुफ्त उठाना चाहता है. वास्तु शास्त्र में बारिश के पानी के बेहद असरदार उपाय बताए गए हैं. वास्तु की मानें तो बारिश के पानी का सही तरीके से प्रयोग करके आप अनेक लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
वास्तुशास्त्र में वैसे तो मानव जीवन को सफलता के उच्च रास्ते पर ले जाने से जुड़े अनेक उपाय बताए गए हैं. इसी तरह से बारिश के पानी (Monsoon vastu tips) का प्रयोग करके आप कैसे खुद का फायदा कर सकते हैं? इस बारे में आज हम जानेंगे…
बारिश के पानी से जुड़े उपाय (Monsoon vastu tips)
1. अगर आप रोजाना ईश्वर की पूजा करते समय बारिश के पानी को आम के पत्तों पर चढ़ाते हैं, तो ऐसा करने से आपको आर्थिक समृद्धि प्राप्त होती हैं.
2. अगर आप अपने जीवन में कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको बारिश के पानी (Monsoon vastu tips) को इकट्ठा करके हनुमान जी के सामने रख देना है. इससे बजरंगबली आपसे प्रसन्न होते हैं. आप चाहे तो 51 दिनों तक नियमित तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ करें, इस दौरान बारिश के पानी को लोटे में रखकर हनुमान जी के सामने रख दें.
3. मिट्टी के घड़े में बारिश का पानी जमा करके उसे घर की उत्तर दिशा में रख दें, ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति कुछ ही दिनों में अच्छी होने लगती है.
4. बारिश के पानी (Monsoon vastu tips) को इकट्ठा करने के बाद यदि बारिश के पानी को धूप दिखाते हैं, इस दौरान अपने ईष्ट देवता का स्मरण करें. ऐसा करने से आपके जीवन में सुख शांति का वास रहता है.
5. इस प्रकार वास्तुशास्त्र में बारिश के पानी (Monsoon vastu tips) से जुड़े कुछ एक उपाय बताए गए हैं. जिन्हें करने मात्र से आपको अवश्य ही अनेक लाभ प्राप्त होते हैं.
ये भी पढ़ें:- जीवन में खुश रहने के लिए वास्तु के ये टिप्स अपनाएं, जल्द दिखने लगेगा असर