Nag Panchami 2023: कब है नाग पंचमी? भोलेनाथ की कृपा से इस दिन किन राशियों को होगा धन का लाभ

  
Nag Panchami 2023: कब है नाग पंचमी? भोलेनाथ की कृपा से इस दिन किन राशियों को होगा धन का लाभ

Nag Panchami 2023: नाग पंचमी का पर्व पूरे देशभर में बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. हर साल नाग पंचमी श्रवण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि में पड़ती है. इस साल नाग पंचमी 21 अगस्त 2023, सोमवार के दिन पड़ रही है. नाग पंचमी हिन्दू धर्म में मनाया जाने वाला प्रमुख त्योहार है.

इस दिन भगवान शिव और सर्प देवता की पूजा-अर्चना की जाती है और नागों की महिमा का गान किया जाता है. इस त्योहार को देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. आइए जानें नागपंचमी पर किन राशियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा है. लेकिन उससे पहले जानते हैं नाग पंचमी का महत्व और शुभ मुहूर्त.

नाग पंचमी (Nag Panchami 2023) का महत्व

नाग पंचमी का महत्व धार्मिक और सांस्कृतिक दोनों दृष्टिकोण से है. इस पंचमी तिथि पर नाग और सर्प देवता की पूजा का आयोजन किया जाता है, क्योंकि हिन्दू धर्म में नाग देवता को भगवान शिव का एक महत्वपूर्ण अंग माना जाता है.

इस दिन नाग और सर्पों को दूध, धूप, फूल, सिंदूर, गांठ आदि से भोग लगाए जाते हैं. इसके  साथ ही इस दिन रुद्राभिषेक करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है. जिन जातकों की कुंडली में काल सर्प दोष है उनके लिए इस दिन पूजा करना बड़ा महत्व रखता है.

नाग पंचमी (Nag Panchami 2023) का शुभ मुहूर्त

इस बार पंचमी तिथि  21 अगस्त 2023 रात 12:20  मिनट पर शुरु होगी और 22 अगस्त 2023 रात 2.00 बजे समाप्त होगी. आइए अब जानते हैं इस नागपंचमी (Nag Panchami 2023) पर किन राशियों को शुभ फल प्राप्त होंगे.

वृश्चिक- वृश्चिक राशि वाले बहुत भाग्यशाली रहेंगे क्योंकि इस नाग पंचमी का दिन आपके पक्ष में होगा. आपके जीवन में सुख और समृद्धि आएगी. प्रेम जीवन भी अनुकूल रहेगा. जीवनसाथी के साथ रिश्ता मज़बूत होगा.  अगर आप व्यापार करते हैं तो इस नागपंचमी (Nag Panchami 2023) आपको कोई बड़ी डील मिले सकती है.

धनु- नाग पंचमी पर धनु  राशि वालों का भाग्य उनका साथ देगा और आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे.  करियर में तरक्की मिलेगी और हर काम में सफलता प्राप्त होगी. अगर आप अपने कारोबार का विस्तार करने या किसी नए बिजनेस में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए उत्तम है. आपकी लव लाइफ भी अनुकूल रहेगी.

मकर-  यह  नागपंचमी (Nag Panchami 2023) आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगी और चीजें आपके पक्ष में होंगी. इस समय आप जो भी शुरू करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी. आपकी पारिवारिक स्थिति भी मज़बूत होगी. आप इस समय आनंदमय जीवन बिताएंगे.

कुंभ-  कुम्भ राशि वालों के लिए ये नागपंचमी सकारात्मक बदलाव लेकर आएगी. काम का बोझ बढ़ेगा. ऑफिस में ख़ुशनुमा माहौल रहेगा, जो की आपको मानसिक शांति प्रदान करेगा. कुम्भ राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. इस दौरान आपको अचानक ढेर सारा धन प्राप्ति का योग है.

ये भी पढ़ें:- नाग पंचमी का पर्व क्यों मनाया जाता है, क्या है धार्मिक मान्यता?

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी