Naye saal ke upay: कुंडली में ग्रहों की टेढ़ी-मेढ़ी चाल से ना हो परेशान, नए साल पर ये उपाय आएंगे आपके काम

 
Naye saal ke upay: कुंडली में ग्रहों की टेढ़ी-मेढ़ी चाल से ना हो परेशान, नए साल पर ये उपाय आएंगे आपके काम

Naye saal ke upay: ज्योतिष शास्त्र में नव ग्रहों का अत्यंत महत्व है. इन नव ग्रहों का प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. हालांकि ग्रहों की स्थिति पर निर्भर करता है,

कि वह व्यक्ति के लिए शुभ योग बना रहे हैं या अशुभ योग बना रहे हैं. कुछ ही दिनों में साल 2022 का अंत हो जाएगा और नव वर्ष 2023 की आगाज हो जाएगा.

इस आने वाले सालों में ग्रहों की स्थिति में भी परिवर्तन देखा जाएगा. ऐसे में सभी को इन नव ग्रहों के प्रकोप से बचने के लिए कुछ खास उपाय करने होंगे. जिनके जरिए आप इन नव ग्रहों का शुभ फल प्राप्त कर पाएंगे.

Naye saal ke upay: कुंडली में ग्रहों की टेढ़ी-मेढ़ी चाल से ना हो परेशान, नए साल पर ये उपाय आएंगे आपके काम
Image Credit:- unsplash

ज्योतिष शास्त्र के नव ग्रह 2023

सूर्य ग्रह: सूर्य ग्रह को समस्त ग्रहों के राजा कहा जाता हैं. सूर्य देव की उपासना करने से व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. इस साल 2023 में रविवार के दिन सूर्य को अर्घ्य देते हुए ॐ हृां हीं सः सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें. इस उपाय से आपको आरोग्य का सुख प्राप्त होगा.

WhatsApp Group Join Now

मंगल ग्रह: मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता हैं. इस ग्रह को क्रोध, तेजस्वी होने का प्रतीक माना जाता है. मंगल ग्रह की कृपा पाने के लिए ॐ क्रां क्रीं क्रों सः भौमाय नमः मंत्र का हर मंगलवार को जाप करें. इसके साथ ही गेहूं, तांबा, लाल कपड़ा, गुड़ आदि चीजों का दान करें.

बुध ग्रह: इस ग्रह को समस्त ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. इस ग्रह से बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य में वृद्धि होती है. नए साल 2023 में बुध की कृपा प्राप्त करने के लिए हर बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं और मूंग का दान करे. हर बुधवार को ॐ ब्रां ब्रीं ब्रों सः बुधाय नमः मंत्र का जाप करें.

Naye saal ke upay: कुंडली में ग्रहों की टेढ़ी-मेढ़ी चाल से ना हो परेशान, नए साल पर ये उपाय आएंगे आपके काम
Image credit:- thevocalnewshindi

बृहस्पति ग्रह: बृहस्पति ग्रह गुरु ग्रह माना जाता है. यह ग्रह भाग्य का कारक माना जाता हैं. बृहस्पति ग्रह की कृपा से सुख, वैभव, धन, खुशहाल वैवाहिक जीवन, उच्च शिक्षा, संतान सुख की प्राप्ति होती है. साल 2023 में इस ग्रह की कृपा प्राप्त करने के लिए बुजुर्गों का सम्मान करें और हर गुरुवार को ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों सः गुरुवै नमः मंत्र के साथ विष्णु जी व केले के पेड़ की पूजा करें.

शुक्र ग्रह: शुक्र ग्रह की कृपा से भौतिक सुख, प्रेम, विवाह, सौंदर्य, रोमांस, संगीत, कला आदि के क्षेत्र में सफलता मिलती है. ऐसे में इस ग्रह का लाभ प्राप्त करने के लिए साल 2023 में हर शुक्रवार भोलेनाथ की सफेद फूलों से पूजा करें. शुक्रवार के दिन चावल, घी, दही, श्रृंगार सामग्री का दान करें. इस दिन ॐ द्रां द्रीं द्रों सः शुक्राय नम: मंत्र का जाप करने से भी लाभ मिलेगा.

शनि ग्रह: शनि ग्रह न्याय का प्रतीक है. यह ग्रह मुख्य रूप से रोग, दुख, निर्धनता, कामगार, मजदूर सेवक आदि का कारक हैं. इस साल 2023 में शनिवार के दिन लोहा, काला कपड़ा, काली दाल, कीलें, काली गाय दान करें. निर्धन व दुखी लोगों की मदद करें. शनिवार को ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करें.

ये भी पढ़ें:- नवग्रहों को मिलेगी शांति, महाशिवरात्रि पर करें इस कवच का पाठ

चंद्रमा ग्रह: चंद्रमा की पूजा करने से मन पर नियंत्रण रहता है. यह ग्रह धन लाभ के लिए लाभकारी है. इस ग्रह की कृपा के लिए ओम श्रां श्रीं श्रौं स: चंद्राय नम: मंत्र का जाप करें.

राहु-केतु ग्रह: ये दोनों ग्रह झूठ, दुर्घना, बीमारी का कारक माने जाते है. राहु ग्रह को मजबूत करने के लिए सहस्रनाम का पाठ करें व राहु का मंत्र ॐ भ्रां भ्रीं भ्रों सः राहवे नमः का जाप करें. केतु का मंत्र ॐ स्रां स्रीं स्रों सः केतवे नमः का जाप करने से इसके नकारात्मक प्रभावों से मुक्ति मिलेगी.

Tags

Share this story