Neem Karoli baba: नीम करोली बाबा ने बताए हैं बजरंगबली की पूजा से होने वाले लाभ

 
Neem Karoli baba: नीम करोली बाबा ने बताए हैं बजरंगबली की पूजा से होने वाले लाभ

Neem Karoli baba: आपने बाबा नीम करोली का नाम तो अवश्य ही सुना होगा. नीम करोली बाबा को हनुमान जी का भक्त कहा जाता है. कई लोगों की ऐसी मान्यता है कि धरती पर बाबा नीम करोली हनुमान जी का अवतार है. जिनका आश्रम उत्तराखंड के नैनीताल स्थित पंतनगर में मौजूद है. नीम करोली बाबा के आश्रम में दूर-दूर से लोग पधारते हैं. बाबा नीम करोली को मानने वाले आज दूर विदेशों तक में स्थित है.

ऐसे में बाबा नीम करोली की विचारधारा और पौराणिक मान्यताओं को काफी माना जाता है. हमारे आज के इस लेख में में हम आपको बताएंगे कि नीम करोली बाबा (Neem Karoli baba) ने भगवान श्री राम के भक्त हनुमान जी की उपासना के क्या-क्या लाभ बताए हैं? तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now

Neem Karoli baba के अनुसार क्यों करें हनुमानजी की उपासना?

बाबा नीम करोली (Neem Karoli baba) जी ने भगवान श्री राम के भक्त हनुमान जी का सबसे बड़ा भक्त कहा गया है. ऐसा कहा जाता है कि इन्होंने मात्र 17 वर्ष की उम्र में ही हनुमान जी की भक्ति को अपने जीवन का उद्देश बना लिया था.

इन्होंने अपने संपूर्ण जीवन काल में कुल 108 हनुमान मंदिर बनवाए. जिस कारण आज भी बाबा नीम करोली को काफी माना जाता है. बाबा नीम करोली जोकि हनुमानजी के भक्त और अवतार माने गए हैं. उनके अनुसार हनुमानजी की उपासना करने से व्यक्ति को अपने जीवन की सारी चिंताओं से मुक्ति मिल जाती है.

नीम करोली बाबा (Neem Karoli baba) की मानें तो जो व्यक्ति नियमित तौर पर हनुमान चालीसा का पाठ करता है. उस पर बजरंगबली अपनी कृपा सदैव बनाए रखते हैं और उस व्यक्ति के जीवन में आने वाले सारे संकट हनुमान जी हर लेते हैं.

नीम करोली बाबा (Neem Karoli baba) ने बजरंगबली की भक्ति करने के लिए कई सारे लोगों को प्रेरित किया. साथ ही उन्होंने जीवन भर हनुमान जी के जैसा आचरण अपनाया और लोगों को आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान की.

ये भी पढ़ें:- बजरंगबली का मिलेगा भरपूर आशीर्वाद, केवल करें ये दान

Tags

Share this story