New Year 2023: आने वाला साल खुशियां लाएगा या गम? इन संकेतों से समझें अपने भाग्य का इशारा

 
New Year 2023: आने वाला साल खुशियां लाएगा या गम? इन संकेतों से समझें अपने भाग्य का इशारा

New Year 2023: नया साल आने में कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में नए साल से लोगों को बेहद उम्मीद होती है, कि उनके बीते साल में जो दिक्कतें और कठिनाइयों का उन्हें सामना करना पड़ा,

निकट भविष्य में उन्हें उन सब चीजों से छुटकारा मिल जाएगा. यही कारण है कि एक अच्छे भविष्य की उम्मीद में व्यक्ति नए साल से बेहद आशाएं जोड़े रखता है,

ऐसे में वास्तु शास्त्र में कुछ एक ऐसे भाग्य से जुड़े संकेतों के बारे में बताया गया है, यदि आपके साथ भी घटित हो. तो समझ लीजिए कि आपका नया साल बेहद अच्छा जाने वाला है. तो चलिए जानते हैं…

New Year 2023: आने वाला साल खुशियां लाएगा या गम? इन संकेतों से समझें अपने भाग्य का इशारा
Image Credit:- thevocalnewshindi

नया साल आने पर भाग्य से जुड़े अच्छे संकेतों के बारे में…

नए साल में यदि आप किसी जरूरी काम के लिए बाहर जाएं, इस दौरान यदि आपको अपनी दाहिनी ओर कुत्ता, सांप और बंदर दिखाई दे, तो इसे बेहद शुभ संकेत माना जाता है.

WhatsApp Group Join Now

नए साल में यदि आपके शरीर का दाहिना हिस्सा फड़कना शुरू कर दे, तो इसे आपके जीवन में सुख शांति समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.

New Year 2023: आने वाला साल खुशियां लाएगा या गम? इन संकेतों से समझें अपने भाग्य का इशारा
Image Credit:- thevocalnewshindi

नया साल में यदि आपको कोई आपका धन वापस करने आए, तो इसे काफी शुभ माना जाता है.

किसी नए काम की शुरुआत पर जाने से पहले आपको यदि कोई हाथ में दूध का पात्र लिए हुए दिखाई दे जाए, तो इसे काम में सफलता मिलने की निशानी माना जाता है.

ये भी पढ़ें:- घर में दिखें यदि काली चीटियां, तो समझिए मिलने वाली है कोई खुशखबरी

साल 2023 में यदि आपके घर बिल्ली का बच्चा जन्म दे दे, तो इसे आपके घर में धनवृद्धि का कारक माना जाता है.

Tags

Share this story