Nirjala ekadashi 2022: राशि के अनुसार दान करने पर मिलेगा लाभ, इस दिन जरूर कमाएं पुण्य…
Nirjala ekadashi 2022: साल भर में कुल 24 एकदशियां पड़ती हैं, जिनमें से निर्जला एकादशी का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए बिना पानी और अन्न ग्रहण किए रहना पड़ता है. यही कारण है कि इसे निर्जला एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन पांडव भीम ने मुख्य रूप से एकादशी का व्रत रखा था, तभी से निर्जला एकादशी का विशेष महत्व है. इस बार एकादशी 10 और 11 जून को मनाई जाएगी. इस दिन के बाद भगवान श्री हरि विश्राम अवस्था में चले जाते हैं.
ये भी पढ़े:- एकादशी का व्रत क्यों रखा जाता है… जानिए महत्व
मान्यता है कि जो भी व्यक्ति आज के दिन विधि विधान से व्रत का पालन करता है, उसे सारी एकदशियों का लाभ मिलता है. इतना ही नहीं, इस दिन व्रत रखने से आपको मोक्ष व पुण्य की प्राप्ति होती है. निर्जला एकादशी के दिन दान पुण्य और गंगा स्नान का विशेष महत्व है, जिससे आपको आरोग्य और दीर्घायु प्राप्त होती है. ऐसे में यदि आज के दिन आप अपनी राशि के मुताबिक दान इत्यादि करते हैं, तो आपको लाभ मिलता है. तो चलिए जानते हैं….
राशि के मुताबिक इस दिन क्या करें दान?
मेष राशि के जातक यदि इस दिन सात अनाज का दान करते हैं, तो उन्हें लाभ मिलता है .
वृष राशि के जातक यदि इस दिन इत्र, चीनी, मखाने और सफेद वस्त्रों का दान करते हैं, तो उन्हें लाभ मिलता है .
मिथुन राशि के जातक यदि इस दिन हरे फल, खरबूजा, हरा चारा और आम का दान करते हैं, तो उन्हें लाभ मिलता है .
कर्क राशि के जातक यदि इस दिन शरबत का दान करते हैं, तो उन्हें लाभ मिलता है .
सिंह राशि के जातक यदि इस दिन तरबूज, खरबूज का दान करते हैं, तो उन्हें लाभ मिलता है .
कन्या राशि के जातक यदि इस दिन फल और सब्जी का दान करते हैं, तो उन्हें लाभ मिलता है .
तुला राशि के जातक यदि इस दिन पेय पदार्थ का दान करते हैं, तो उन्हें लाभ मिलता है .
वृश्चिक राशि के जातक यदि इस दिन खीरे और मौसमी फलों का दान करते हैं, तो उन्हें लाभ मिलता है .
धनु राशि के जातक यदि इस दिन पीले फलों का दान करते हैं, तो उन्हें लाभ मिलता है .
मकर राशि के जातक यदि इस दिन शरबत का दान करते हैं, तो उन्हें लाभ मिलता है .
कुंभ राशि के जातक यदि इस दिन लोहे से बनी चीजों का दान करते हैं, तो उन्हें लाभ मिलता है .
मीन राशि के जातक यदि इस दिन अन्न, जल और पीले फलों का दान करते हैं, तो उन्हें लाभ मिलता है .