Nirjala ekadashi upay: इस एकादशी किन उपायों को करने पर होगा लाभ, जरूर जान लें

 
Nirjala ekadashi upay: इस एकादशी किन उपायों को करने पर होगा लाभ, जरूर जान लें

Nirjala ekadashi upay: हिंदू कैलेंडर के मुताबिक साल भर में कुल 24 एकादशी पड़ती है. जिनमें प्रत्येक महीने में दो एकादशी मनाई जाती है. आज मई के आखिरी दिन निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाएगा. निर्जला एकादशी को समस्त एकादशी में सबसे पुण्य दाई एकादशी कहा गया है.

ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति निर्जला एकादशी के दिन विशेष तौर पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना करता है, उसको अपने जीवन में पुण्य की प्राप्ति होती है.

ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको निर्जला एकादशी (Nirjala ekadashi upay) के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में बताएंगे, ताकि आप निर्जला एकादशी के दिन उपरोक्त कामों को करके माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकें. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now

एकादशी (Nirjala ekadashi upay) के दिन क्या करें उपाय?

1. निर्जला एकादशी के दिन आपको पीपल के पेड़ की पूजा अवश्य करनी चाहिए. इसके अलावा पीपल के पेड़ की जड़ में दूध चढ़ाना चाहिए. इससे देवी लक्ष्मी भगवान विष्णु आपसे प्रसन्न होते हैं.

2. निर्जला एकादशी (Nirjala ekadashi upay) के दिन माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए 7 कौड़ियों को 7 हल्दी की गांठ में पीले कपड़े में बांधकर, उसे माता लक्ष्मी के समक्ष रख दें. इसके बाद उसे अपनी धन की तिजोरी में रख लें. ऐसा करने से आपको जल्द ही आवश्यक लाभ प्राप्त होता है.

3. निर्जला एकादशी के दिन पूजा आरंभ करने से पहले माता लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करने से, आपके जीवन में शांति और समृद्धि का वास होता है.

कराग्रे वसते लक्ष्मी
करमध्ये सरस्वती
करमूले तू गोविंद
प्रभातेकरदर्शनम।।

4. निर्जला एकादशी (Nirjala ekadashi upay) के दिन यदि आप तुलसी की जड़ में दूध अर्पित करते हैं, तो इससे देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं.

5. इस एकादशी पर यदि आप जल या जल से जुड़े स्त्रोतों का दान करते हैं, तो इससे ना केवल आपको पुण्य प्राप्त होता है, बल्कि आपकी कुंडली में मौजूद चंद्र दोष भी हमेशा के लिए दूर हो जाता है.

ये भी पढ़ें:- विष्णु जी को करना चाहते हैं खुश, तो उन्हें जरूर चढ़ाएं ये फूल

Tags

Share this story