Numerology: इस तारीख में जन्मे लोग करियर के मामले में होते हैं बेहद ही भाग्यशाली, पाते हैं मनपसंद नौकरी…
Numerology: ज्योतिष शास्त्र में वर्णित 12 अलग-अलग राशियों के आधार पर प्रत्येक व्यक्ति के व्यवहार, भूत और भविष्य के बारे में भविष्यवाणी की जाती है.
ठीक उसी प्रकार से, अंक ज्योतिष के आधार भी आपके जन्म की तारीख के आधार पर आपके व्यवहार और भविष्य का पता लगाया जाता है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे मूलांक और तारीख के बारे में बताने वाले हैं,
ये भी पढ़े:- इन राशियों की लड़कियां अपने पिता के लिए होती हैं बेहद ही भाग्यशाली
जिससे जुड़े व्यक्ति जीवन में सफलता हासिल करते हैं, और उन्हें करियर में मनचाही तरक्की मिलती है. तो चलिए जानते हैं कौन से मूलांक और तारीख के होते हैं वो लोग…जिन्हें मिलता है अपनी पसंद का कार्यक्षेत्र...
इन जातकों को मिलती है पसंद की नौकरी…
जिन जातकों की जन्म की तारीख 5,14,23 होती है, यानि जिनका मूलांक 5 होता है. उन लोगों को जीवन में अपार सफलता मिलती है. अंक ज्योतिष के मुताबिक, 5 मूलांक के जातकों पर बुध ग्रह का प्रभाव होता है.
जिस कारण ये लोग ज्ञानी और बुद्धिमान होते हैं. साथ ही इस मूलांक के जातक जिस काम को करने की ठान लेते हैं, उसे पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं.
जिन जातकों की जन्म की तारीख में मूलांक 5 होता है, वह लोग समाज में काफी नाम कमाते हैं, और मेहनत के दम पर जीवन में हर वो मुकाम हासिल करते हैं, जो उन्हें चाहिए होता है.
5 मूलांक के जातक नौकरी से ज्यादा व्यापार में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. ऐसे लोग सदैव कुछ ना कुछ नया करने के प्रयास में रहते हैं, और हर तरीके से पैसा कमाने में माहिर होते हैं.
ये लोग हर व्यक्ति को अपनी बातों में लेने की ताकत रखते हैं, साथ ही इनकी आर्थिक स्थिति भी औरों की तुलना में बेहतर होती है.
ये सदा एक ही काम को करके ऊब जाते हैं, जिस कारण ये सदैव कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करते रहते हैं, जोकि इनकी तरक्की का कारण बनता है.
इन जातकों का दांपत्य जीवन भी सुखी रहता है और ये दूसरों से अपना काम निकलवाने में भी माहिर होते हैं. साथ ही इन्हें जिस काम में आनंद आता है, या रुचि लेते हैं, उसमें ये अवश्य ही सफल होते हैं.