October plantation: त्योहार के इस महीने में घर लाएं ये पौधे, पीछे-पीछे दौड़ी चली आएंगी खुशियां

 
October plantation: त्योहार के इस महीने में घर लाएं ये पौधे, पीछे-पीछे दौड़ी चली आएंगी खुशियां

October plantation: पेड़ पौधे हमारे जीवन को सकारात्मक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इतना ही नहीं घर के आंगन में पेड़ पौधे लगाने से घर की सुंदरता में भी चार चांद लग जाते हैं. घर में कई प्रकार के पेड़-पौधे लगाए जाते हैं. जो घर के सदस्यों के स्वास्थ्य के हित में भी विशेष लाभकारी होते हैं.

इसी प्रकार वास्तु शास्त्र और फेंगशुई के हिसाब से भी घर में पेड़ पौधे लगाना बेहद शुभ माना जाता है. फेंगशुई और वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप अपने घर में गार्डनिंग करते हैं और उस बगीचे में इन शास्त्र के मुताबिक बताए गए पेड़ पौधों को लगाते हैं तो आपको आर्थिक व स्वास्थ्य आदि में विशेष लाभों की प्राप्ति होगी.

WhatsApp Group Join Now

अक्टूबर का महीना पेड़ पौधों की वृद्धि का सबसे अच्छा महीना होता है. इसीलिए फेंगशुई के मुताबिक जिन पौधों को बेहद लाभकारी बताया गया है, उन्हें आप अक्टूबर के महीने में लगाकर हरा भरा कर सकते हैं.

October plantation: त्योहार के इस महीने में घर लाएं ये पौधे, पीछे-पीछे दौड़ी चली आएंगी खुशियां
Imagecredit:- thevocalnewshindi

बांस का पौधा (बोनसाई का पौधा)

फेंगशुई के मुताबिक यह पौधा बेहद शुभ माना जाता है. इस पौधे को गिफ्टिंग पौधा भी कहा जाता है. यह एक ऐसा पौधा माना जाता है जो आपके गुड लक को बढ़ा देता है. इसके अलावा इस पौधे को घर में लगाने से आपके जीवन में सकारात्मक परिणाम आना शुरू हो जाते हैं. इस पौधे को घर में लगाना और इसकी देखरेख करना भी ज्यादा कठिन नहीं होता है.

मनी प्लांट लाता है मनी

वास्तु शास्त्र के मुताबिक मनी प्लांट बेहद लाभकारी पौधा माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि यदि आप इस पौधे को घर में लगाते हैं तो आपकी आर्थिक स्थिति बेहद मजबूत हो जाती है. मनी प्लांट घर में लगाने पर जितना बढ़ता है उतना ही आपके लिए शुभ माना जाता है. इसलिए इस पौधे को अक्टूबर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है.

October plantation: त्योहार के इस महीने में घर लाएं ये पौधे, पीछे-पीछे दौड़ी चली आएंगी खुशियां
Imagecredit:- thevocalnewshindi

नीम का पेड़, लाता है सुख समृद्धि

हिंदू शास्त्रों के अनुसार, नीम का पेड़ घर के बाहर आंगन में लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इस पेड़ के हर भाग स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होते हैं. इसके साथ ही इनका वास्तु के अनुसार भी बेहद लाभ मिलता है. माना जाता है कि इसे घर में लगाने से सुख व समृद्धि बढ़ती है.

तुलसी होती है बेहद विशेष

तुलसी का पौधा हर पौधे में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है. तुलसी का पौधा विशेष गुणकारी होता है. माना जाता है कि तुलसी का पौधा माता लक्ष्मी का ही स्वरूप होता है. इसलिए इसे अक्टूबर यानि कार्तिक महीने में घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें:- घर की उत्तर दिशा में लगाएं ये पौधा, करियर में लग जाएंगे चार-चांद

दुख व दरिद्रता दूर करेगा अशोक का पेड़

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में अशोक का पेड़ लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इस पेड़ को लगाने से जीवन में दुख व दरिद्रता का नाश होता है. चूंकि ये पेड़ काफी बड़ा होता है इसलिए आप इसे घर के बाहर आंगन में भी लगा सकते हैं.

Tags

Share this story