ओड़िशा: श्रद्धालुओं के लिए खोला गया पुरी का जगन्नाथ मंदिर, कोविड प्रोटोकॉल होंगे अनिवार्य
ओडिशा के पुरी स्थित सुप्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Puri temple) का द्वार आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. हालांकि, 23 अगस्त से सभी भक्तों को दर्शन के लिए प्रवेश की अनुमति होगी. दरअसल कोविड -19 प्रतिबंधों के बीच तीन महीने से ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद 16 अगस्त से भक्त और भगवान के बीच ये दूरियां खत्म हो जाएंगी. हालांकि भक्तों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, SJAT ने कहा कि पुरी नगर पालिका क्षेत्र के निवासियों को 16 अगस्त से 20 अगस्त तक दर्शन के लिए प्रवेश की अनुमति दी जाएगी और दर्शन का समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक होगा. वहीं एक अधिकारी ने कहा कि आम जनता को 23 अगस्त से प्रवेश की अनुमति होगी.
आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा अनिवार्य
बता दें कि इस मंदिर का पट कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच इसी साल 24 अप्रैल को बंद कर दिया गया था. मंदिर को फिर से खोलने के नए गाइडलाइन्स (Covid Guidelines) के मुताबिक मंदिर सभी वीकेंड और प्रमुख त्योहारों के मौके पर पट बंद रहेगा.
मंदिर प्रशासन की ओर से यह भी फैसला लिया गया है कि किसी भी त्योहारों में भीड़ की संख्या और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मंदिर को प्रमुख उत्सव के दौरान बंद रखा जाएगा. वहीं राज्य के बाहर से दर्शन करने पहुंचे भक्तों के लिए 96 घंटे के भीतर आरटी-पीसीआर टेस्ट या कोविड-वैक्सीनेसन का सर्टिफिकेट दिखाना होगा.
ये भी पढ़ें: नाग पंचमी- महाकालेश्वर मंदिर में है 11वीं शताब्दी की नागचंद्रेश्वर भगवान की दुर्लभ प्रतिमा, जानिये महत्व