Vastu For New Year: नए साल पर कराने वाले हैं रंगाई पुताई, तो वास्तु अनुसार चुनें रंग

 
Vastu For New Year: नए साल पर कराने वाले हैं रंगाई पुताई, तो वास्तु अनुसार चुनें रंग

Vastu For New Year: हमारे जीवन में रंगों का विशेष महत्व होता है. बिना रगों के ये दुनिया फीकी और उदासीन लगेगी. ऐसे में रंगों का विशेष महत्व है.

वास्तु शास्त्र में भी रंगों की अपनी विशेष भूमिका है. नए साल में कुछ प्रमुख रंगों का उपयोग आपके जीवन में सफलता और सकारात्मकता का संचार कर सकता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार साल 2023 में इस प्रकार रंगों का प्रयोग आपके जीवन के लाभ का प्रतिशत बढ़ा सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार आने वाले साल में उपयोग करें इन रंगों का…

Vastu For New Year: नए साल पर कराने वाले हैं रंगाई पुताई, तो वास्तु अनुसार चुनें रंग
Imagecredit:- Pixabay

लाल रंग की ऊर्जा

वास्तु शास्त्र में लाल रंग ऊर्जा का प्रतीक बताया गया है. यह अग्नि को दर्शाता है. ऐसे में यदि आप अपने रूम की दक्षिणी दीवार को लाल रंग का पेंट करते हैं तो पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है।

WhatsApp Group Join Now

इसके अतिरिक्त बेडरूम की दीवारों पर भी लाल अथवा गुलाबी रंग का इस्तेमाल करने से विवाहित जोड़ों में प्रेम व सकारात्मकता बनी रहती है। वास्तु के अनुसार प्रेगनेंट महिला के कमरे में गुलाबी रंग होना अत्यंत शुभ माना जाता है।

ऑरेंज रंग है महत्वकांक्षा का प्रतीक

वास्तु शास्त्र में यह रंग गर्व, महत्वकांक्षा और संचार का प्रतीक माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम की दक्षिणी दीवार पर ऑरेंज रंग का पेंट करना चाहिए. यह रंग जल्द ही सफलता प्रदान करता है.

वास्तु के अनुसार, दक्षिण और दक्षिण- पूर्व दिशा की दीवारों पर ऑरेंज रंग का प्रयोग किया जाना चाहिए. पूजा घर में भी इस रंग का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

Vastu For New Year: नए साल पर कराने वाले हैं रंगाई पुताई, तो वास्तु अनुसार चुनें रंग
Image Credit:- thevocalnewshindi

पीला रंग है प्रकाश का प्रतीक

वास्तु शास्त्र में यह रंग बुद्धि, तेज और प्रकाश का प्रतीक माना जाता है. उत्तर दिशा में मौजूद घर में पीला रंग कराना अत्यंत शुभ माना जाता है. घर में मौजूद स्टडी रूम में भी पीला रंग करना अच्छा माना जाता है. पीला रंग व्यक्ति की एकाग्रता में वृद्धि करता है.

ये भी पढ़ें:- आपकी राशि के लिए साल 2023 का कौन-सा महीना रहेगा शुभ, जानें

हरा रंग है समृद्धि का प्रतीक

 हरा रंग सुख व समृद्धि का प्रतीक है. यह व्यक्ति के मन को शांत करने के लिए उपयोगी रंग माना जाता है. वैवाहिक जोड़ों को लड़ाई से बचने के लिए अपने घर की दक्षिण- पूर्वी बेडरूम की दीवारों पर पेस्टल ग्रीन शेड्स कराना लाभकारी माना जाता है.

Tags

Share this story