Panchak february 2023: आज से शुरू हो रहे हैं पंचक, इन कामों को करने से बचें...वरना होगा नुकसान

 
Panchak february 2023: आज से शुरू हो रहे हैं पंचक, इन कामों को करने से बचें...वरना होगा नुकसान

Panchak february 2023: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम को करने से पहले मुहूर्त और दिन अवश्य देखा जाता है. ताकि उस काम को करने के दौरान आपको उसमें सफलता अवश्य ही मिले. क्योंकि कई बार अगर हम बिना शुभ मुहूर्त देखे किसी भी काम को अंजाम दे देते हैं, तो उसका हमें नकारात्मक परिणाम देखने को मिलता है. इसी तरह से हिंदू धर्म में हर महीने में 5 दिन ऐसे अवश्य आते हैं, जिनका व्यक्ति के जीवन पर बेहद अशुभ प्रभाव पड़ता है. इतना ही नहीं यदि व्यक्ति इन दिनों में किसी ऐसे काम को करता है जो कि बेहद शुभ माने गए हैं, तो इसका बुरा परिणाम व्यक्ति को जीवन भर झेलना पड़ता है. इसी तरह से हिंदू धर्म में अशुभ दिनों को पंचक के नाम से जाना जाता है.

पंचक के दिनों में किसी भी प्रकार की शुभ और अच्छे काम को करने की मनादि है. आज यानी 20 फरवरी से पंचक लगने वाले हैं, ऐसे में हमारे आज किस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको इन दिनों किन कामों को करने से बचना चाहिए?

Panchak february 2023: आज से शुरू हो रहे हैं पंचक, इन कामों को करने से बचें...वरना होगा नुकसान
Image credit:- thevocalnewshindi

पंचक का शुभ समय

20 फरवरी को सुबह 1 बजकर 14 मिनट से शुरू होकर

WhatsApp Group Join Now

24 फरवरी, शुक्रवार को सुबह 3 बजकर 44 मिनट तक

पंचक के दिनों में भूल से भी ना करेंगे काम

1. आपको पंचक के दिनों में भूल से भी लकड़ी से जुड़े किसी भी कार्य को नहीं करना चाहिए, इस दौरान ना तो आपको लकड़ी जलानी चाहिए और ना ही लकड़ी को इकट्ठा करना चाहिए.

2. ऐसा करने से आपके जीवन में संकट आ सकता है. पंचक के दिनों में आपको भूल से भी चारपाई बनाने का कार्य नहीं
करना चाहिए, ऐसा करने से आपका जीवन रोग ग्रस्त हो सकता है.

Panchak february 2023: आज से शुरू हो रहे हैं पंचक, इन कामों को करने से बचें...वरना होगा नुकसान
Image credit:- thevocalnewshindi

3. पंचक के दिनों में व्यक्ति को भूल से भी दक्षिण दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए, दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी जाती है. ऐसे में यदि आपको आज से लेकर 5 दिनों तक दक्षिण दिशा में जाना पड़े, तो आपको घर से दही खाकर निकलना चाहिए, अन्यथा पंचक के दिनों में दक्षिण दिशा की यात्रा करने पर आपको अशुभ परिणाम प्राप्त होते हैं.

4. पंचक के दिनों में आपको अपने घर की छत से जुड़े निर्माण कार्य को करने से बचना चाहिए, ऐसा करने से आपके जीवन में आर्थिक हानि बढ़ती है और आपके परिवार में तकरार देखने को मिलती है.

ये भी पढ़ें:- इसलिए अप्रैल में मनाया जाता है हिन्दू नववर्ष, जानिए गुड़ी पड़वा का महत्व…

5. आज पंचक के दिनों की शुरुआत होने के साथ ही सोमवती अमावस्या भी पड़ रही है, ऐसे में आज आपको अपनी श्रद्धा अनुसार दान पुण्य अवश्य करना चाहिए, इससे आपको पंचक के अशुभ परिणामों से बचाव और अमावस्या पर शुभ लाभ की प्राप्ति होती है.

Tags

Share this story