Panchak june 2023: जल्द शुरू होने वाले हैं पंचक के दिन, इन कामों को करने से बचें

 
Panchak june 2023: जल्द शुरू होने वाले हैं पंचक के दिन, इन कामों को करने से बचें

Panchak june 2023: हिदू धर्म में शुभ और अशुभ को काफी महत्व दिया गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की चाल में समय-समय पर परिवर्तन होता रहता है. इस प्रकार इन ग्रहों और नक्षत्रों में होने वाले परिवर्तन के आधार पर ही शुभ तथा अशुभ समय निर्धारित किया जाता है. इसी के साथ ज्योतिष शास्त्र में पंचक काल भी उल्लेख प्राप्त होता है. माना जाता है कि पंचक (Panchak june 2023) काल में किसी भी प्रकार का शुभ अथवा मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है.

पंचक काल एक ऐसा समय होता है जिसमें धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद और रेवती यह 5 नक्षत्र मिलकर योग बनाते हैं, जिसे पंचक योग (Panchak june 2023) अथवा काल कहा जाता है. यह पंचक काल हर 27 दिन के बाद आता है.

जून 2023 में पंचक काल (Panchak june 2023) की तिथि

इस साल 2023 में जून के महीने में आने वाले पंचक काल को चोर पंचक कहा गया है. दरअसल, शास्त्रों में कुल 5 तरीके के पंचक बताए गए हैं, अग्नि पंचक, चोर पंचक, राज पंचक, रोग पंचक और मृत्यु पंचक.

WhatsApp Group Join Now

इन पंचको में से शुक्रवार के दिन शुरू होने वाले पंचक (Panchak june 2023) को चोर पंचक कहा जाता है. जून में आषाढ़ महीने में पड़ने वाले पंचक शुक्रवार के दिन शुरू हो रहे हैं जिस कारण से चोर पंचक कहा गया है.

इस प्रकार 9 जून 2023 अथवा आषाढ़ महीने की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को पंचक सुबह 6:02 पर शुरू होंगे. साथ ही 13 जून अथवा आषाढ़ महीने के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि को दोपहर 1:32 पर पंचक समाप्त हो जाएंगे.

पंचक काल (Panchak june 2023) में ये शुभ कार्य न करें

1. पंचक (Panchak june 2023) के समय कोई भी शुभ काम करने से बचें, वरना आपको अशुभ परिणाम मिलता है.
2. इसके अलावा बच्चे का नामकरण संस्कार, शादी अथवा मंडल भी नहीं करना चाहिए.
3. पंचको के दौरान घर की छत नहीं बनानी चाहिए.
4. पंचमुखी समय में कोई भी नया कार्य शुरू नहीं करना चाहिए.
5. इसके साथ ही इस समय में आप दक्षिण दिशा की ओर यात्रा करने से भी बचें.

ये भी पढ़ें:- जून के महीने में इन राशियों का बढ़ेगा बैंक बैलेंस, फटाफट से जानें अपनी राशि का हाल

Tags

Share this story