Parvati mata puja: आज भगवान शिव के साथ माता पार्वती का भी करें पूजन, हर काम में मिलेगी सफलता

 
Parvati mata puja: आज भगवान शिव के साथ माता पार्वती का भी करें पूजन, हर काम में मिलेगी सफलता

Parvati mata puja: हिंदू धर्म में भगवान शिव की आराधना के लिए सोमवार का दिन निर्धारित किया गया है. मान्यता है कि भगवान शिव की कृपा जिस भी व्यक्ति के ऊपर रहती है, उस व्यक्ति का जीवन में कभी भी अनिष्ट नहीं होने पाता.

यही कारण है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त अनेक तरह के उपाय इत्यादि करते हैं, ताकि अपने जीवन में भोलेनाथ की कृपा प्राप्त कर सकें. आज जयेष्ठ महीने की सोमवार के दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की भी उपासना की जाएगी, क्योंकि आज का दिन माता पार्वती के पूजन का दिन है.

ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको माता पार्वती के पूजन की विधि बताएंगे, ताकि आप आज के दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती (Parvati mata puja) का भी आशीर्वाद प्राप्त कर सकें. तो चलिए जानते हैं…

कैसे करें माता पार्वती (Parvati mata puja) का पूजन?

1. माता पार्वती का पूजन करने से पहले आपको भगवान गणेश की प्रतिमा को स्वच्छ करके पूजा स्थान पर स्थापित करना है.

WhatsApp Group Join Now

2. इसके बाद गणेश जी को फूल और धूप अर्पित करें.

3. तत्पश्चात् भगवान शिव के बाईं ओर माता पार्वती की प्रतिमा को स्थापित करें.

4. माता पार्वती (Parvati mata puja) की प्रतिमा को स्नान कराने के पश्चात् उन्हें वस्त्र पहनाएं, फिर उन्हीं पुष्प की माला और आभूषण पहनाएं.

5. इसके बाद माता पार्वती को बिंदी, रोली, सिंदूर और चावल अर्पित करें.

6. इसके बाद माता पार्वती के मंत्र ऊं गौर्ये नमः’’ और ’’ऊं पार्वत्यै नमः का जाप करें.

7. फिर आरती की लौ जलाने के बाद माता पार्वती की आरती उतारें.

8. माता पार्वती (Parvati mata puja) को प्रसन्न करने के लिए आप सौभाग्य और सुहाग से जुड़ी चीजों का दान करें. इसके अलावा सफेद रंग की चीजें भी दान कर सकते हैं. पार्वती को आप फल, सूखे मेवे, नारियल, पंचामृत, शक्कर, पान, दूध, मिठाई इत्यादि का भोग लगाएं और विधि-विधान से उनकी पूजा करें.

ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं गणपति का असली नाम जो माता पार्वती ने उन्हें दिया?

Tags

Share this story