Peeli sarso aur vastu: नौकरी हो या व्यापार, पीली सरसों का ये उपाय दिलाएगा धन अपार
Peeli sarso aur vastu: वास्तु शास्त्र का हर व्यक्ति के जीवन में एक विशेष रहते हैं. वास्तु में बताए गए नियमों का पालन करने पर व्यक्ति का जीवन सुख शांति से व्यतीत होता है. यही कारण है कि आज भी वास्तु के नियमों का पालन करने के बाद ही व्यक्ति अपने जीवन में किसी भी नए काम की शुरुआत करता है.
ऐसे में यदि आप भी अपने जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता या तरक्की पाना चाहते हैं, तो आपको वास्तु के बताए गए कुछ एक नियमों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र में फिर चाहे वह नौकरी हो या आपका व्यापार,
आपको लाभ प्राप्त कराने के लिए पीली सरसों के कुछ एक उपाय बताए गए हैं, जिनको करके आप अपने व्यापार या नौकरी के क्षेत्र में तरक्की पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…
पीली सरसों के अचूक उपायों के बारे में
अपने घर या कार्य क्षेत्र से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए अपनी छत पर पीली सरसों के दानों को बिखेर आएं, इससे आपके घर या कार्यक्षेत्र में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा हमेशा के लिए दूर हो जाएगी.
देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आप पीली सरसों के दानों को कपूर के साथ चांदी की कटोरी में जला लें, इससे देवी लक्ष्मी आपसे बेहद प्रसन्न हो जाती हैं.
अगर आपके जीवन में धन की समस्याएं बढ़ गई हैं तो पीली सरसों को एक पीले रंग की पोटली में कपूर के साथ बांधकर अपने घर के मुख्य द्वार पर लटका दें, इससे आपकी जीवन की सारी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं.
पीली सरसों के दानों को गंगाजल से धोकर यदि आप अपने घर के प्रवेश द्वार पर रखते हैं, तो इससे आपके घर में हमेशा खुशियां बरकरार रहती हैं.
ये भी पढ़ें:- जीवन की हर परेशानी को झट से हल कर देगा पीली सरसों का ये अचूक उपाय
नौकरी या व्यापार के मामले में सफलता पाने के लिए भी आप देवी लक्ष्मी को पीली सरसों अर्पित कर सकते हैं, इससे भी आपके जीवन में तरक्की होने लगती है.