Pitru Paksha 2021: पि‍तरों को खुश करने के लिए जानें क्‍या करें-क्‍या नहीं? श्राद्ध में किन चीजों से परहेज करें

 
Pitru Paksha 2021: पि‍तरों को खुश करने के लिए जानें क्‍या करें-क्‍या नहीं? श्राद्ध में किन चीजों से परहेज करें

हिंदू धर्म में पितृपक्ष बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस बार पितृपक्ष (Pitru Paksh) 20 सितंबर 2021 से शुरू हो रहा है जो सर्व पितृ अमावस्या के दिन यानी 06 अक्टूबर तक चलेगा. श्राद्ध के दिनों में अपने पितरों के लिए पिंडदान (pinddaan in shradh), तर्पण (tarpan in shradh) और श्राद्ध कर्म (shradh karam) किए जाते हैं, ताकि उनती आत्मा को तृप्त किया जा सके. कहते हैं कि इन दिनों में पितर धरती पर आते हैं और उनका श्राद्ध विधि पूर्वक न किए जाए, तो उनकी आत्मा अतृप्त रह जाती है और वे रुष्ट होकर अपनें वंशजों को श्राप देकर वापस चले जाते हैं.

जानें पि‍तरों को खुश करने के ल‍िए क्‍या करें-क्‍या न करें -

पशु पक्षियों को अन्न: मान्‍यता है क‍ि पितृ पक्ष में 15 द‍िनों तक पशु पक्षियों को अन्न- जल देना चाह‍िए. इससे पि‍तृ गण खुश होते हैं.

हर क‍िसी आदर करें: पितृ पक्ष में प‍ितर क‍िसी भी रूप में आपके घर या दरवाजे पर दस्‍तक दे सकते हैं, इसलि‍ए हर क‍िसी आदर जरूर करें.

WhatsApp Group Join Now

तृपक्ष में घर पर सात्विक भोजन बनाना: सबसे उत्तम होता है. अगर आपको पितरों की मृत्यु तिथि याद है तो पिंडदान भी करना चाहिए. पितृपक्ष के आखिरी दिन पिंडदान और तर्पण करना चाहिए.

पितृ पक्ष में इन चीजों से करें परहेज: कहते हैं पितृ पक्ष में कई चीजों से परहेज करना चाहिए.अन्यथा पूर्वज नाराज हो जाते हैं. ऐसे में कहते हैं कि लहसुन और प्याज से परहेज करें. ये चीजें तामसिक भोजन में शुमार होती हैं. इसलिए पितृ पक्ष के दौरान प्याज और लहसुन से परहेज करें. इसके साथ ही मांस, मछली और शराब का सेवन भी बिल्कुल न करें.

बाल-नाखून काटना न‍िषेध: पितृ पक्ष में कई मान्यताएं प्रचलित हैं इनमें से एक है श्राद्ध में बाल कटवाना. इसके पीछे धार्मिक मान्यता ये है कि श्राद्ध के दिनों में बाल कटवाना एक तरह से सुंदर होने से जुड़ा है. चुकिं ये शोक का समय होता है इसलिए बाल, नखुल आदि काटने से मना किया जाता है. लेकिन ज्योतिषियों के अनुसार ग्रंथों में इस प्रकार का कोई उल्लेख नहीं है. ये सुनी-सुनाई या किसी के अनुभव से प्रेरित होती बातें हैं, जो अब परंपरा बन चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें: 20 सितंबर से शुरू हो रहा है पितृ पक्ष, इन जगहें पिंड दान करने से पूर्वजों को होती है सीधे मोक्ष की प्राप्ति

Tags

Share this story