Pitru Paksh 2022: इन दिनों धूप जलाने से होते हैं अनेक फायदे, मिलता है पिंडदान के बराबर फल

 
Pitru Paksh 2022: इन दिनों धूप जलाने से होते हैं अनेक फायदे, मिलता है पिंडदान के बराबर फल

Pitru Paksh 2022: हिंदू धर्म में पितृपक्ष का विशेष महत्व है, पितृपक्ष के दिनों में लोग अपने पूर्वजों की खुशी और उनकी आत्मा की शांति के लिए दान पुण्य इत्यादि करते हैं. इतना ही नहीं, पितृ पक्ष के दिनों में व्यक्ति अपने पूर्वजों का आशीर्वाद पाने के लिए विधि विधान से उनकी पूजा आराधना करता है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पितृपक्ष के दिनों में कई लोग पिंडदान, तर्पण, पंचवली क्रम कंधों पर गुड़ और घी की धूप आदि दिखाते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पितृपक्ष के दिनों में धूप जलाने से क्या फायदे होते हैं, और इसका आपको अपने जीवन पर कहां असर देखने को मिलता है. हमारी आज की इस लेख में हम आपको पितृपक्ष के दिनों में धूप जलाने से होने वाले फायदों के बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं….

WhatsApp Group Join Now
Pitru Paksh 2022: इन दिनों धूप जलाने से होते हैं अनेक फायदे, मिलता है पिंडदान के बराबर फल

धूप जलाने से होने वाले फायदे

सामान्य तौर पर धूप को जलाने पर घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियों को दूर करने का प्रयास किया जाता है. जबकि पितृपक्ष के दिनों में धूप जलाने से घर का वातावरण शुद्ध रहता है, और धूप जलाने से आपके पूर्वज तृप्त और ऋण से मुक्त हो जाते हैं. जिसके चलते आपकी कुंडली से पित्र दोष हमेशा के लिए दूर हो जाता है.

Pitru Paksh 2022: इन दिनों धूप जलाने से होते हैं अनेक फायदे, मिलता है पिंडदान के बराबर फल

इतना ही नहीं आपके घर में मौजूद ग्रह कलेश से भी आपको छुटकारा मिलता है. आपको इसका स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होता है. पितृपक्ष के दिनों में घर पर धूप जलाने से आपको अपने पूर्वजों समेत देवी देवताओं का भी आशीर्वाद मिलता है.

ये भी पढ़ें:- धन ना होने पर भी श्राद्ध करना है बेहद जरूरी, वरना जीवन भर मंडराता है ये संकट

इन दिनों यदि आप गुड़ घी की धूप जलाते हैं, तो इससे कुंडली में मौजूद देव दोष और पितृदोष का अंत होता है. इतना ही नहीं पोषशांग या दशांग धूप जलाने से आपके घर परिवार के लोग आकस्मिक दुर्घटना का शिकार होने से बच जाते हैं. पितर पक्ष के दिनों में घर पर धूप जलाने से आपके आसपास के वातावरण में सुख शांति बनी रहती है, और आपके घर में मौजूद वास्तु दोष भी दूर होता है.

Tags

Share this story