Pitru Paksh 2022: घर की इस दिशा में भूल से भी ना लगाएं किसी मृत व्यक्ति की तस्वीर, कुंडली में लग जाता है दोष
Pitru Paksh 2022: धरती पर जीवन-मरण का चक्र निरंतर चलता रहता है. जिसने इस धरती पर जन्म लिया है, उसकी मृत्यु निश्चित है. इसी काल चक्र के चलते ही हम अपने प्रियजनों को भी खो देते हैं. लेकिन उनकी याद में हम घर में मृतक की तस्वीर जरूरी लगा लेते हैं. यह तस्वीरें उनके साथ बिताए गए पलों की याद दिलाते हैं और उनकी उपस्थिति का एहसास कराते हैं.
ये भी पढ़े:- मृत पूर्वज है नाराज, तो आपके घर में रोजाना घट सकती हैं ये घटनाएं
लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार इन तस्वीरों को घर में लगाने से जुड़े भी कई नियम हैं. यदि आप अपने घर में उचित वातावरण बनाए रखना चाहते हैं तो वास्तु के अनुसार बताए गए इन नियमों को अवश्य पढ़ें. फिर इन नियमों के अनुसार ही अपने घर में मृत परिजनों की तस्वीर लगाएं.
मृत परिजनों की तस्वीर से जुड़े वास्तु टिप्स
वास्तु शास्त्र के अनुसार, आप अपने घर में भूल से भी किसी मृत परिजन की फोटो देवी देवताओं की तस्वीरों के साथ ना लगाएं. देवी देवताओं का स्थान मृत परिजनों से ऊंचा होता है, ऐसे में आपको देवदोष लग सकता है. मृत परिजनों की तस्वीरें कभी भी जीवित परिजनों की तस्वीरों के साथ ना लगाएं. इससे जीवन में नकारात्मकता आती है.
मृत परिजनों की तस्वीरें शयनकक्ष, बैठक, रसोई घर में नहीं लगानी चाहिए. इससे पूर्वजों का अपमान होता है. अपने मृत परिजनों की तस्वीर को कभी लटकते या झूलते हुए ना लगाएं. यह बेहद अशुभ माना जाता है. इससे आपके जीवन में कई कष्ट उत्पन्न हो सकते हैं.
घर में मृत परिजनों की तस्वीर लगाने की सही दिशा
घर में मृत परिजनों की तस्वीर उस दिशा में लगाएं जो दिशा दिशादोष से मुक्त हो. इसके अतिरिक्त घर की पूर्वजों की तस्वीरें दक्षिण दिशा में लगाना सही माना जाता है. इसके अतिरिक्त, आप उन्हें घर के ऐसे स्थान पर लगाएं जहां आप उन्हें रोज ना देखें. आपके भविष्य के लिए नकारात्मक प्रभाव दिखाई पड़ सकता है.
ध्यान रखें, किसी अथिति की नजर भी हमेशा मृत परिजनों की तस्वीरों पर ना पड़े. घर के मध्य स्थान पर भी कभी मृत परिजनों की तस्वीरों को नहीं लगाना चाहिए. साथ ही बेडरूम में भी इन तस्वीरों को ना लगाएं.